जौनपुर :विजयदशमी पर्व पर होगी शस्त्र पूजा

जौनपुर :
विजयदशमी पर्व पर होगी शस्त्र पूजा

अनुपम श्रीवास्तव l

विजय दशमी के दिन राज हवेलियों में शस्त्र पूजन की परंपरा है। इसी क्रम में राजा जौनपुर राजघराने में भी शुक्रवार को शस्त्र पूजन होगा। इसको लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं।
दो सौ साल से भी अधिक की इस ऐतिहासिक परंपरा को आज भी आयोजन होता है। कोरोना को देखते हुए इस बार बचाव की गाइड लाइन का पालन किया जाएगा।

जौनपुर रियासत के 12 वें नरेश कुंवर अवनींद्र दत्त के हाथों दशहरा पर्व पर शस्त्र पूजन होना है। इस बार लगातार दो सौवें साल में शस्त्र-पूजन का कार्यक्रम हवेली के दरबार हाल में होगा। कोविड-19 के कारण बीते वर्ष को छोड़ दिया जाए तो पूजन पर दरबार का शानदार दृश्य देखने को मिलता है। जिसमें शहर के गणमान्य, व्यापारी, अलग लिवास में साफे की पगड़ी पहने दरबार हाल की शोभा बढ़ाते हैं। यही नहीं राजा जौनपुर के पोखरा पर मेला एवं राजा जौनपुर के हाथों रावण दहन देखने के लिए गांव देहात से आने वाली भीड़ जुटती है।

अनुपम श्रीवास्तव l

विजय दशमी के दिन राज हवेलियों में शस्त्र पूजन की परंपरा है। इसी क्रम में राजा जौनपुर राजघराने में भी शुक्रवार को शस्त्र पूजन होगा। इसको लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं।
दो सौ साल से भी अधिक की इस ऐतिहासिक परंपरा को आज भी आयोजन होता है। कोरोना को देखते हुए इस बार बचाव की गाइड लाइन का पालन किया जाएगा।

जौनपुर रियासत के 12 वें नरेश कुंवर अवनींद्र दत्त के हाथों दशहरा पर्व पर शस्त्र पूजन होना है। इस बार लगातार दो सौवें साल में शस्त्र-पूजन का कार्यक्रम हवेली के दरबार हाल में होगा। कोविड-19 के कारण बीते वर्ष को छोड़ दिया जाए तो पूजन पर दरबार का शानदार दृश्य देखने को मिलता है। जिसमें शहर के गणमान्य, व्यापारी, अलग लिवास में साफे की पगड़ी पहने दरबार हाल की शोभा बढ़ाते हैं। यही नहीं राजा जौनपुर के पोखरा पर मेला एवं राजा जौनपुर के हाथों रावण दहन देखने के लिए गांव देहात से आने वाली भीड़ जुटती है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मऊ :भक्तों के जयकारे से गूंजते रहे दुर्गा पंडाल

Fri Oct 15 , 2021
अनुपम श्रीवास्तव l महानवमी के दिन जिले भर में स्थापित दुर्गा पूजा पंडालों में मां के दर्शन के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े। शाम से लेकर देर रात तक दर्शन पूजन का सिलसिला चलता रहा। पंडालों में दर्शन के बाद श्रद्धालुु जयकारा लगाते रहे जिससे माहौल देवीमय हो गया।नवरात्र के आठवें […]

You May Like

advertisement