मौसम अलर्ट: उत्तराखंड में एक बार फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश- बर्फबारी का येलो अलर्ट…

देहरादून: उत्तराखंड में बुधवार से मौसम करवट बदल सकता है। ऊंचाई वाले इलाकों में जहां हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं वहीं, गुरुवार को दो मैदानी जिलों को छोड़ बाकी प्रदेश में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने गुरुवार को दो जिलों में बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बुधवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है।

गुरुवार को पिथौरागढ़ और बागेश्वर के ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं-कहीं बारिश और भारी बर्फबारी की आशंका है। दोनों जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में भी गुरुवार को बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। उधर, हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर को छोड़कर उत्तराखंड के शेष सभी जिलों में बारिश की संभावना है। तीन दिसंबर को भी पर्वतीय इलाकों में बारिश और 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: ओमिक्रोन से बचाव को उत्तराखंड में SOP जारी, सफर करने से पहले पढ ले ये खबर,

Wed Dec 1 , 2021
देहरादून: उत्तराखंड में शासन ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) से बचाव और संक्रमण पर नियंत्रण के लिए मानक प्रचालन कार्यविधि (एसओपी) जारी की है। इसमें सभी जिलाधिकारियों से राज्य के एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बार्डर चेक पोस्ट (Border Post), पर्यटन स्थल (Tourist Place) और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर रैंडम […]

You May Like

advertisement