Uncategorized
शादी राम नन्द लाल मेमोरियल डिक्लेमेशन प्रयोगिता 2025

(पंजाब) फिरोजपुर 02 अगस्त [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
लायंस क्लब फिरोजपुर बॉर्डर की तरफ से त्रितय शादी राम नन्द मेमोरियल डिक्लेमेशन कॉम्पटीशन होटल आमंत्रण मे आयुजीत किया गया है | इसकी जानकारी देते हुए लायन गगनदीप सिंह जोसन प्रधान ने बताया गया की फिरोजपुर के विभन स्कूल जैसे शांति विद्या मंदिर, जोगिंदरा कान्वेंट स्कूल, अरुण ज्योति मॉडल स्कूल, डी सी मॉडल स्कूल, दास एंड ब्राउन स्कूल, डी सी मॉडल इंटरनेशनल स्कूल, विवेकान्द वर्ल्ड स्कूल, आर एस डी स्कूल और कई स्कूल के बच्चों ने डिक्लेमेशन प्रयोगीता मे विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखें है| इस मे कुल 55 बच्चों ने विभिन्न विषयों पर जैसे की ऑनलाइन टीचिंग, आतंकवाद, राइट टू वोट, मेन्टल और फिजिकल हेल्थ और आर्टिफिशल इंटेलीजेंस पर बोले |
इस मौके पर जूरी श्री हरीश मोंगा और श्रीमती डॉक्टर राजिंदर कौर नें
वंश शर्मा शांति विद्या मंदिर स्कूल को पहले नंबर पर, वंशप्रीत शांति विद्या मंदिर को दूसरे नंबर पर और कोमलप्रीत कौर डी सी मॉडल स्कूल को तीसरे नंबर पर विजयता घोषित किया और ट्रॉफी के साथ नकद राशि भी दी और निष्ठां शर्मा शांति विद्या मंदिर स्कूल व नीमरत कौर अर ऐस डी स्कूल को कंसीलिएशन अवार्ड दिया और सभी बच्चों को सर्टिफिकेट और तोफे दिए गए |
इस मौके पर श्री कुलभूषण गर्ग चेयरपर्सन, शादी राम नन्द लाल मेमोरियल ट्रस्ट, श्री अशोक कुमार गर्ग सेक्रेटरी, शादी राम नन्द लाल मेमोरियल ट्रस्ट, लायन अश्वनी शर्मा भी पहुंचे| इस कम्पटीशन को कामयाब करने मे लायंस क्लब फिरोजपुर बॉर्डर की समुची टीम लायन मोहित गर्ग, लायन दीपक गुप्ता, लायन गुरप्रीत सिंह खरबन्दा, लायन आशीष शर्मा, रीजन चेयरपर्सन, लायन आशीष अग्रवाल, लायन डॉक्टर रोहित गर्ग, लायन सौरवी पूरी, लायन अंकुर चोपड़ा, लायन लव छाबरा, लायन निखिल मित्तल, लायन रितेश मित्तल, लायन डॉक्टर गौरव लूथरा नें दिन रात एक करके मेहनत की है।