समस्त दुकानों और वाणिज्य अधिष्ठानों के लिए साप्ताहिक बंदी का दिन निर्धारित

समस्त दुकानों और वाणिज्य अधिष्ठानों के लिए साप्ताहिक बंदी का दिन निर्धारित

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के आदेशों के क्रम में उत्तर प्रदेश दुकान और वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम, 1962 की धारा-8 जनपद बरेली की सभी नगर पालिकाएं जहां उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम लागू है, में साप्ताहिक बंदी के दिन में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। वर्ष-2023 में नगर निगम एवं कैन्टोमेन्ट बोर्ड, नगर पालिका परिषद, आंवला, बहेड़ी, नवाबगंज, मीरगंज, नगर पंचायत सेंथल, रिठौरा, धौराटांडा, रिछा, फतेहगंज (पश्चिमी), शाही, शेरगढ़, शीशगढ़, सिरौली, ठिरिया निजावत खां, फतेहगंज पूर्वी स्थित समस्त दुकानों और वाणिज्य अधिष्ठानों के लिए साप्ताहिक बन्दी का दिन निर्धारित किया गया था जो की वर्ष-2024 में भी यथावत प्रभावी रहेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि रविवार को बरेली नगर में श्यामगंज, कालीबाडी, मारवाड़ीगंज, माधोवाड़ी, नरकुलागंज, पुरानी माचिस फैक्ट्री, नई बस्ती, गंगापुर, कचहरी रोड, कचहरी स्टेट बैंक तिराहे से जंक्शन रेलवे स्टेशन तक तथा रेलवे स्टेशन से मालगोदाम रोड, चौपुला तिराहे तक समस्त दुकानों और वाणिज्य अधिष्ठानों, हजियापुर क्षेत्र, बरेली में स्थित समस्त दाल, तेल एवं राइस मिल, सिविल लाइंस क्षेत्र में कॉलेज रोड स्थित सभी बुक सेलर्स एवं स्टेशनरी की दुकानों/प्रतिष्ठानों, नगर बरेली में स्थित समस्त कैरोसिन ऑयल एवं सीडस के थोक विक्रेता व नगर पालिका परिषद बहेड़ी में स्थित समस्त फोटोस्टेट की दुकानों, नवाबगंज में स्थित समस्त फोटोस्टेट, फोटोग्राफी, कम्प्यूटर एवं फॉर्म विक्रेताओं की दुकाने बंद रहेगी। सोमवार को नगर पालिका परिषद फरीदपुर, नगर पंचायत रिठौरा, धौरा टांडा एवं ठिरिया निजावत खां की समस्त दुकाने और वाणिज्य अधिष्ठान बंद रहेंगे। मंगलवार को सुभाषनगर, बदायूं रोड, छोटी रेलवे लाइन क्रॉसिंग से नगर निगम सीमा तक तथा नगर पंचायत सेथल में स्थित समस्त दुकानों और वाणिज्य अधिष्ठानों, बरेली जनपद में उपरोक्त समस्त नगरों में स्थित हेयर ड्रेसर्स एवं ब्यूटी पार्लर की दुकाने बंद रहेगी। बुधवार को बरेली नगर में बीई बाजार, सदर बाजार, तोपखाना व छावनी की समस्त दुकानों और वाणिज्य अधिष्ठानों, नगर पालिका परिषद बहेड़ी, नवाबगंज में स्थित समस्त फोटो स्टेट, फोटोग्राफी, कंप्यूटर एवं फॉर्म विक्रेता की दुकानों को छोड़कर शेष नवाबगंज में स्थित समस्त दुकाने और वाणिज्य अधिष्ठान बंद रहेंगे। गुरुवार को सिविल लाइंस के प्रस्तर-1(क) में वर्णित क्षेत्र को छोड़कर सिविल लाइंस क्षेत्र की समस्त दुकानों और वाणिज्य अधिष्ठानों सहित मोटरसाइकिल/स्कूटर/कार एवं जीपों की मरम्मत के वर्कशॉप तथा स्पेयर पार्ट्स की समस्त दुकाने, इज्जतनगर राजेंद्रनगर, गांधीनगर, इंदिरा नगर, जनकपुरी, पटेल नगर, एकता नगर, आईवीआरआई रोड की समस्त दुकानों और वाणिज्य अधिष्ठानों, कुतुबखाना चौराहा से बड़ा बाजार किला फाटक तक, आलमगिरीगंज, बांस मंडी, सराय खाम, नैनीताल रोड, कोहड़ापीर, इज्जतनगर, नगर निगम सीमा तक, चौपला चौराहे से अयूब खां चौराहे तक एवं अयूब खां चौराहे से बरेली कॉलेज गेट तक तथा चौपला चौराहे से कुतुबखाना चौराहा तक की समस्त दुकानों और वाणिज्य अधिष्ठानों, बरेली नगर निगम क्षेत्र के अन्य अवशेष क्षेत्र में स्थित समस्त दुकाने एवं वाणिज्य अधिष्ठान बंद रहेंगे। शुक्रवार को नगर पंचायत रिछा, शीशगढ़, शेरगढ़, शाही, मीरगंज, फजेहगंज (पश्चिमी) की समस्त दुकाने एवं वाणिज्य अधिष्ठान बंद रहेंगे, शनिवार को नगर पालिका परिषद आंवला, मीरगंज, नगर पंचायत फतेहगंज (पूर्वी), सिरौली की समस्त दुकाने एवं वाणिज्य अधिष्ठान बंद रहेंगे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

धर्म संस्कृति एवं संस्कारों की त्रिवेणी है बाल रामायण

Sun Dec 31 , 2023
धर्म संस्कृति एवं संस्कारों की त्रिवेणी है बाल रामायण दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : गीतकार डॉ दीपंकर गुप्त की बाल रामायण पर विमर्श का कार्यक्रम अखिल भारतीय साहित्य परिषद के तत्वावधान में वरिष्ठ साहित्यकार निरुपमा अग्रवाल के प्रभात नगर स्थित आवास पर संपन्न हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षाविद् प्रांतीय संरक्षक […]

You May Like

advertisement