दिव्या ज्योति जागृती संस्थान की ओर से साप्ताहिक सत्संग का फिरोजपुर आश्रम में किया गया आयोजन

फिरोजपुर 09 जून {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से सप्ताहिक सत्संग का आयोजन फिरोजपुर आश्रम में किया गया ।जिसमें श्री आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी ब्रह्मप्रीता भारती जी ने बताया कि समस्त संसार के अंदर हमें जो कुछ दिखाई देता है जड़ अथवा , चेतन ,लघु अथवा दीर्घ सब कुछ परमात्मा द्वारा बनाई गई सृष्टि का ही अंग है ।इन सभी रचनाओं का उनके गुणों उनकी विशेषताओं इत्यादि के आधार पर आकलन करेंगे तो पाएंगे कि मानव ही परमात्मा की सर्वोत्तम कृति है ।इसीलिए नहीं की आज उसने भौतिक जगत में अनेको उपलब्धियां हासिल की ।लेकिन मात्र मानव देह एक ऐसा साधन है जिसके माध्यम से परमात्मा की प्राप्ति संभव है लेकिन इस अनुपम साधन को पाने के उपरान्त अधिकांश मनुष्य ब्रह्मा की अपेक्षा उसकी बनाई गई क्षण भंगुर रचनाओं को जानने में ही समय गंवा देता है ।ब्रह्म को जानने की बात जब आती है तब मानव इस विषय को कल पर टाल देता है ।वह इस बात को भूल जाता है कि उसका यह जीवन पल प्रतिपल कम होता जा रहा है ।ओर पल प्रति पल उसका जीवन मृत्यु की ओर बढ़ रहा है ।अंत में वह दिन आ जाता है कि उसकी आयु का अंतिम दिन होता है ।वह परमात्मा को जाने बिना ही मृत्यु को प्राप्त हो जाता है ।जिसमें उसके जीवन का उद्देश्य पूर्ण नहीं हो पाता और वह मैच से वंचित रह जाता है ।हमें अपने जीवन के उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए हमें जीवित रहते हुए ही उस ब्रह्म को जानना होगा ।सच्ची जिज्ञासा द्वारा ही व्यक्ति परमात्मा की खोज की ओर बढ़ता है और जब खोज सच्ची होती है तब जीवन में गुरु रुपि राह मिलती है ।जिसके ऊपर चलकर एक मानव अपने जीवन के उद्देश्य को पूर्ण कर पाता है कयोकि ब्रह्म का साक्षात्कार करवाने की समर्था एक पूर्ण ब्रह्मनिष्ठ गुरू में होती है ।अंत में साध्वी बहनों द्वारा सुमधुर भजनों का गायन किया गया ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विदेश जाने के इच्छुक व्यक्ति सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एजेंट से ही करें सम्पर्क : सुरेन्द्र सिहं भोरिया

Sun Jun 9 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। वीजा के नाम पर फर्जी ट्रैवल एजेंटों से सावधान रहने को पुलिस ने की एडवाइजरी जारी। कुरुक्षेत्र : आमजन को फर्जी ट्रेवल एजेंटों से सावधान रहने की जरूरत है। शिक्षा या घूमने के लिए विदेश जाने के इच्छुक लोग जागरूकता के अभाव में अक्सर फर्जी ट्रेवल […]

You May Like

advertisement