जालौन:कोरोना टीकाकरण का साप्ताहिक शिड्यूल हुआ जारी

रिपोर्ट_अविनाश शांडिल्य

कोरोना टीकाकरण का साप्ताहिक शिड्यूल हुआ जारी
कोंच(जालौन)45 प्लस टीकाकरण अभियान के लिए साप्ताहिक शिड्यूल कार्यालय चिकित्साधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच द्वारा उपजिलाधिकारी अशोक कुमार के निर्देश पर दिन रविवार को जारी किया गया जिसमें दिन सोमवार को प्रथम टीम हरिजन कालोनी(राम सेवक अमीन के पास)दूसरी टीम द्वारकाधीश मंदिर मुहल्ला पटेल नगर मंगलवार को अशोका पैलेस के पास गुरु प्रसाद पैट्रोल पम्प के प
पर प्रथम और सिंह वाहिनी मंदिर के पास अरविंद रजक के आवास पर द्वतीय टीम दिन बुधवार को प्रथम टीम बलदाऊ धर्मशाला द्वतीय टीम मुहल्ला भगत सिंह स्थित मदरसा स्कूल दिन गुरुवार को मुहल्ला आजाद नगर स्थित कमलेश चौपड़ा के आवास पर प्रथम टीम व मुहल्ला गोखले नगर स्थित चौबे पार्क पर द्वतीय टीम दिन शुक्रवार को मुहल्ला गांधी नगर स्थित रामलला मंदिर पर प्रथम टीम व मुहल्ला पटेल नगर स्थित चित्रांश स्कूल पर द्वतीय टीम और दिन शनिवार को मुहल्ला लाजपत नगर स्थित जूनियर हाई स्कूल प्रथम टीम व चन्दकुआँ चौराहा मुवीन लॉज पर द्वतीय टीम द्वारा कोबिड टीकाकरण अभियान चलाते हुए बैक्सीनेसन कैम्प का आयोजन किया जाएगा इन आयोजनों के दौरान क्रमवार सम्बंधित क्षेत्र के सभाषद कोटेदार सफाई कर्मी आशा वहू लेखपाल आदि उपस्थित रहकर लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित करेंगे उक्त सूचना चिकित्साधीक्षक डॉ आर के शुक्ला ने दी।

कैम्प के दौरान ही लोगों की सुविधा हेतु किये जायेंगे रजिस्ट्रेशन

सरकार की 45 प्लस योजना के अंतर्गत कोबिड 19 टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने उन लोगों कोसुविधा प्रदान की है जिनके पास एंड्रॉयड मोवाइल फोन उपलब्ध नहीं है उन्हें अब भटकना नहीं पड़ेगा और वह आयोजित कैम्पों में आकर अपना आधार कार्ड व मोवाइल नम्बर के द्वारा तत्काल ही अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे और ऐसे लोगों को मौके पर भी टीका लगाया जाएगा और जिन लोगों के सिलाट पहले से ही बुक हैं उन्हें भी बैक्सीन की डोज दी जाएगी उपरोक्त प्रशासन की कार्य शैली की नागरिकों द्वारा प्रसंसा की जा रही है और प्रशासन के उठाये गए इस कदम से अधिक सेअधिक संख्या में लोग कोबिड 19 बैक्सीन का टीका लगवा सकेंगें।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:40 दिन की प्रधानी में हुआ लगभग दर्जन भर चकमार्ग का निर्माण- दुर्गेश पाण्डेय

Sun Jun 13 , 2021
आलापुर(अम्बेडकर नगर)/-नव निर्वाचित युवा ग्राम प्रधान द्वारा अपने कड़ी मेहनत के बदौलत गांव के विकास के लिए शुरू किया गया प्रयास फलीभूत होता नजर आ रहा है।लिहाजा महज 40 दिनों के भीतर बिना चार्ज मिले ही गांव के लगभग आधा दर्जन से अधिक चकमार्गो का निर्माण कर ग्रामीणों के आवागमन […]

You May Like

advertisement