रेलवे टिकट आईआरसीटीसी को आधार ओटीपी से जोड़ने का स्वागत

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : जनसेवा टीम के अध्यक्ष एवं पम्मी ख़ाँ वारसी ने रेलवे की नई पहल का स्वागत, इस सुविधा से तत्काल टिकट मिलने में आसानी होगी और सफर भी समय से होगा।
रेलवे की जानकारी के अनुसार अब तक अगर आपने तत्काल ट्रेन टिकट बुक करते समय केवल आईडी प्रूफ दिखाकर बुकिंग कर ली थी, तो अब रेलवे ने इसमें बड़ा बदलाव कर दिया है। बढ़ती कालाबाजारी और टिकटों की धांधली को रोकने के लिए भारतीय रेलवे ने आज से आधार आधारित OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया है। यानी अब तत्काल टिकट बुक करने के लिए आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आने वाला ओटीपी दर्ज करना जरूरी होगा।
चाहे आप IRCTC से टिकट बुक करें या रेलवे काउंटर और अधिकृत एजेंट्स के जरिए, सभी को इस प्रक्रिया से गुजरना होगा। यह कदम रेलवे ने यात्रियों को पारदर्शी और सुरक्षित बुकिंग सुविधा देने के उद्देश्य से उठाया है। यह नियम आज, 15 जुलाई 2025 से लागू हो गया है। चाहे आप टिकट IRCTC वेबसाइट या ऐप से बुक करें या फिर PRS काउंटर और अधिकृत एजेंट के जरिए, सभी को आधार ओटीपी वेरिफिकेशन कराना होगा।इस सुविधा से आम जनता को आसानी मिलने की पूरी उम्मीद है।