बिहार:रेल यात्री हित में लिया गया निर्णय का स्वागत

रेल यात्री हित में लिया गया निर्णय का स्वागत

फारबिसगंज संवाददाता

फारबिसगंज (अररिया)
रेल विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर आगामी 30 अगस्त से कटिहार-जोगबनी के बीच 2 जोड़ी सवारी गाड़ी एवं कटिहार सिलगुड़ी तथा कटिहार तेलता के बीच एक-एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू करने पर एनएफ रेलवे कटिहार रेल मंडल के उपभोक्ता सलाहकार समिति (डीआरयूसीसी) के सदस्य प्रवीण कुमार ने रेल यात्री हित मे लिए गए निर्णय का स्वागत किया है, और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, अररिया के सांसद प्रदीप सिंह, रेल महाप्रबंधक मालीगाँव गौहाटी व मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) कटिहार के प्रति आभार जताते हुए साधुवाद प्रेषित किया है और शेष 4 जोड़ी सवारी गाड़ी को यथा शीघ्र चलाये जाने व यात्री सुविधा से जुड़े समस्याओं के समाधान का मांग भी किया है।बता दें कि डीआरयूसीसी सदस्य श्री कुमार सहित अनेकों सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने कोरोना संक्रमण कम होने पर ट्रेन के परिचालन प्रारंभ के लिए निरंतर पत्राचार के माध्यम से मांग किया जाता रहा है। अपने प्रेस बयान में डीआरयूसीसी सदस्य श्री कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण बाधित पैसेंजर ट्रेनों में से 2 जोड़ी और यात्री गाड़ी पुनः परिचालन की घोषणा से रेल यात्रियों के साथ साथ न सिर्फ व्यपारियों, किसानों, छात्र, मजदूरों को राहत प्रदान करेगी बल्कि ट्रेन आधारित छोटे-छोटे रोजगार करने वालो को भी बड़ी राहत मिलेगा। श्री कुमार ने कहा कि जारी अधिसूचना के अनुसार कटिहार-जोगबनी के दो जोड़ी डीएमयू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन 07559-07560 एवं
07561-07562 जबकि कटिहार- सिलगुड़ी के बीच 07544-07543 व कटिहार-तेलता के बीच 07549-07550 का परिचालन
30 एवं 31 अगस्त से होगा।
फोटो कैप्शन – प्रवीण कुमार सदस्य डीआरयूसीसी
एनएफ रेलवे कटिहार।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:पीएम मोदी के मन की बात के 80वें संस्करण को भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सुना

Mon Aug 30 , 2021
पीएम मोदी के मन की बात के 80वें संस्करण को भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सुना फारबिसगंज संवाददाता फारबिसगंज (अररिया)। पीएम मोदी के मन की बात के 80वें संस्करण को भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार की उपस्थिति में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने स्थानीय गोढियारे चौक अवस्थित शिव मंदिर परिसर में […]

You May Like

advertisement