हजयात्रियों का जंक्शन पर इस्तक़बाल कर रुखसत किया

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : हजयात्रियों की रवानगी का सिलसिला जारी है इसी कड़ी में आज बरेली जंक्शन रेलवे स्टेशन से जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस से बड़ी सँख्या में बरेली के आजमीन लखनऊ हज हाऊस के लिये रवाना हुए,इस मौके पर बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी के नेतृत्व में आजमीन ए हज का इस्तक़बाल किया गया।बरेली हज सेवा समिति के महासचिव हाजी ई.अनीस अहमद ख़ाँ ने सभी हजयात्रियों को गले मिलकर मुबारक दी,बरेली हज सेवा समिति के ट्रेनर हाजी फैज़ान ख़ाँ क़ादरी भी हज यात्रा के लिये रवाना हो गये वह मदीने शरीफ़ व मक्का शरीफ पहुँचकर आजमीन की खिदमात करेंगे।जंक्शन से जाने वाले हजयात्रियों में ठिरिया निजवत ख़ाँ की रिज़वाना ख़ानम,आज़म नगर के मो सिराज कुरैशी राजू,इमराना कुरैशी, ठिरिया से बेबी नसरीन,फ़िरोज़ खान,मुस्तफा रज़ा ख़ाँ, लियाकत अली खान,साजदा परवीन,मेराज अली खां, फर्मिदा ख़ानम,अफ़रोज़ खान,पदारत पुर से मय्युम खान आदि आजमीन लखनऊ हज हाउस के लिये रवाना हुए।इनकी फ्लाइट 17 मई की है।आजमीन ए हज का इस्तक़बाल करते हुए पम्मी ख़ाँ वारसी ने हजयात्रियों से वार्ता कर सफर ए हज की मुबारकबाद दी,मदीने शरीफ पहुँचकर आक़ा को हमारा सलाम कहना और मक्का शरीफ और मदीने शरीफ में खुसूसी दुआओ में मुल्क व आवाम की सलामती,तरक़्क़ी, क़ामयाबी,आपसी प्रेम भाईचारे के लिये दुआ करना।इस्तक़बालिया प्रोग्राम में पम्मी खान वारसी,हाजी ई अनीस अहमद ख़ाँ, हाजी अज़ीम हसन,हाजी यासीन कुरैशी, हाजी साकिब रज़ा ख़ाँ,हाजी उवैस ख़ाँ,नजमुल एसआई खान,अहमद उल्लाह वारसी,मोहम्मद एजाज़ आदि रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ट्रांसफार्मर के पास बिजली का करंट लग जाने से युवक की हालत हुई गंभीर , अस्पताल में भर्ती

Thu May 16 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : थाना मीरगंज क्षेत्र के गाँव मंडलपुर में शादी समारोह की तैयारी के दौरान बिजली के तार से चिपक कर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया l जिसे सीएचसी हाॅस्पिटल में भर्ती किया गया है।जानकारी के अनुसार थाना मीरगंज क्षेत्र के ताराचंद पुत्र […]

You May Like

Breaking News

advertisement