क्या है पानी की गुणवत्ता यह परीक्षण में जानीं छात्राएं

क्या है पानी की गुणवत्ता यह परीक्षण में जानीं छात्राएं

   जांजगीर-चांपा 24 जून 2022/ जल दिवस के उपलक्ष्य में प्रत्येक माह की 22 तारीख को जल जीवन मिशन के तहत जल सभा का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में 22 जून 2022 को दोपहर 1 बजे से जिले के विकासखंड नवागढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत उदयभांठा में एक जल सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत उदयभांठा की सरपंच श्रीमती संतोषी देवी मुख्य अतिथि रहीं। ग्राम पंचायत के पंच रामविलास, हाई स्कूल के शिक्षक संतन दास व कमल कुमार तथा पंचायत सचिव अर्जुन साहू विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जल जीवन मिशन के प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर शिव नारायण त्रिपाठी ने जल जीवन मिशन के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए जल संरक्षण एवं संवर्धन के बारे में समझाईश दी
      जल जीवन मिशन की प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर कु सोनम साहू ने एफटीके के माध्यम से जल परीक्षण करते हुए पानी की गुणवत्ता के बारे में बताया। लोगों को जागरूक करने जल जीवन मिशन के बारे में तथा विभिन्न गतिविधियों से संबंधित बैनर लगाया गया व पम्पलेट का वितरण किया गया। इस मौके पर जल जीवन मिशन के प्रोजेक्ट को आर्डिनेटर मथुरा प्रसाद यादव, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की सदस्य श्रीमती शांति, श्रीमती हेमलता, श्रीमती अमरीकाबाई, श्रीमती रामायण बाई, श्रीमती शिवकुमारी, श्रीमती बृहस्पति, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रुक्मिणी, श्रीमती रश्मि व श्रीमती कलादेवी, आंगनबाड़ी सहायिका श्रीमती लता देवी, हाई स्कूल की छात्राएं कु दिव्या साहू, कु ज्योति साहू, कु लक्ष्मिन मैना, कु पूनम बघेल, कु चांदनी मैना, कु कोमल महंत, कु निशा यादव, कु लक्ष्मिन मांझी, कु प्रतिमा केवट, कु रीना यादव, कु अनिता केवट, कु सीता विश्वकर्मा, छात्र युवराज के अलावा सहोरिक साहू, किवर्शन साहू, श्रीमती फूलबाई, श्रीमती जानकी बाई, अर्जुन केवट, बेदीलाल रात्रे, नेत्रराम रात्रे, श्रीमती महेश्वरी रात्रे, श्रीमती सहोदर मैना, श्रीमती लक्ष्मिन यादव, श्रीमती सावित्री यादव, कोटवार तुलसीराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कलेक्टर ने जन समस्या निवारण शिविर में लोगो से लिये आवेदन

Fri Jun 24 , 2022
जांजगीर-चांपा 24 जून 2022/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जितेंद्र कुमार शुक्ला के निर्देशन में राज्य के एकमात्र जिला कलेक्टर कार्यालय जांजगीर चांपा में 1 जून 2022 से प्रतिदिन जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर द्वारा शिविर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर आम […]

You May Like

Breaking News

advertisement