बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए जारी हुआ वाट्सएप्प नंबर

बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए जारी हुआ वाट्सएप्प नंबर

यातायात व्यवस्था में किसी भी प्रकार की दिक्कत या सुझाव पर कर सकते है वाट्सएप्प तुरन्त मिलेगा रिस्पॉन्स–आशुतोष शुक्ल (एस पी ट्रैफिक)

इस नंबर पर (8081208567) वाट्सएप्प करके बताना होगा समस्या या सुझाव

गोरखपुर:शहर की यातायात व्यवस्था को और सुगम बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक यातायात आशुतोष शुक्ल ने एक वाट्सएप्प नंबर जारी किया है ये वाट्सएप्प नंबर पर शहर की जनता अपना सुझाव और समस्या बता सकती है समस्या या सुझाव आने पर फौरन रिस्पांस दिया जाएगा शहर के अंदर बहुत जगह अचानक जाम की समस्या पैदा हो जाती है जैसे कही सड़क पर वाहन खराब हो जाता है या शहर में जगह जगह सड़को का चौड़ीकरण नाला निर्माण बिजली के पोल के बदलने का कार्य गैस पाइपलाइन आदि का भी कार्य चल रहा है जिसकी वजह से अचानक जाम लग जाता है अब जनता को उक्त नंबर पर वाट्सएप्प करके जानकारी देनी होगी यातायात पुलिस को जैसे ही सूचना मिलेगी फौरन उक्त स्थान पर पहुच कर जाम हटवाने का काम किया जाएगा। इसके लिए(8081208567) वाट्सएप्प नंबर भी आज जारी किया गया है इसके लिए एक यातायात पुलिसकर्मी भी तैनात किया गया है जो कोइ भी सूचना आने पर यातायात पुलिस के अधिकारियों को फौरन अवगत करवाएगा इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक यातायात आशुतोष शुक्ल से बात करने पर बताया की बहुत सी ऐसी समस्या होती है जिसको जनता बताना चाहती है लेकिन वो बात नही बता पाती है अब आसानी से कही पर से जनता अपनी समस्या बता सकती है साथ ही बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए अगर कोई सुझाव भी देना चाहे तो इस वाट्सएप्प नंबर पर दे सकता है फौरन मदद की जाएगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

परिवहन विभाग मस्त, यात्री पस्त

Mon Feb 22 , 2021
परिवहन विभाग मस्त, यात्री पस्त। अतरौलिया आजमगढ़ उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग आजमगढ़ डिपो के चालक व परिचालक की मनमानी के कारण आजमगढ़ से अयोध्या(फैजाबाद) लखनऊ रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, बता दें कि इस समय आजमगढ़ डिपो की तमाम बसें […]

You May Like

advertisement