मध्य प्रदेश// रीवा आदिवासियों का आरोप mangawa थाना पहुंचे तो थाना प्रभारी ने भगा दिया नहीं की कार्रवाई

ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934

mangawa थाना के मठा सेगान गांव में जिला प्रशासन के द्वारा आदिवासियों को भूमि आवंटित की गई थी जहां आदिवासी परिवार अपना झोपड़ी बना रहे थे इस बीच विवाद की स्थिति बनी और thakur एवं आदिवासियों के बीच मारपीट हो गई आदिवासियों का आरोप ठाकुर परिवार से दर्जनभर से अधिक लोग कट्टा बंदूक तलवार लेकर हम लोगों की हत्या करने आए थे और मारपीट किए हैं साथ ही जातिसूचक शब्दों के साथ गंदी गंदी गालियां दी है और जब हम लोग को लगा कि अब जान बचने वाली नहीं है हत्या हो जाएगी तो भाग कर पहले गंगेव पुलिस चौकी पहुंचे लेकिन वहां सुनवाई नहीं हुई इसके बाद मनगवां थाना पहुंचे और थाना प्रभारी से घटना के संबंध में लिखित अवगत कराया आदिवासियों का आरोप है कि mangawa थाना प्रभारी हम लोगों को वहां से भगा दिया और कहां लॉक डाउन चल रहा है कुछ भी नहीं होगा आदिवासी परिवार के लगभग 50 से अधिक संख्या में जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं वह सब एक साथ होकर विरोध करना शुरू कर दिया और कहा कि हम लोग के साथ मारपीट करने वाले ठाकुर परिवार के लोगों को गिरफ्तारी हो लेकिन पुलिस गिरफ्तारी तो दूर रहे मौके में पहुंचने के लिए आश्वासन भी नहीं दिया जिसको लेकर आदिवासियों ने हल्ला बोला है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश //रीवा 136बे दिन किसान रामबहादुर सिंह लाला के नेतृत्व में जारी रहा धरना

Tue May 18 , 2021
ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934 रीवा 18 मई 2021.. संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक किसान नेता शिव सिंह ने बताया कि किसान बिल के विरोध में दिल्ली किसान आंदोलन के समर्थन में 136बें दिन ग्राम बिहरा में किसान रामबहादुर सिंह लाला के नेतृत्व में दिया गया धरना धरने […]

You May Like

advertisement