बेटी के उपचार के लिए पिता ने लगाई गुहार तो कलेक्टर ने तत्काल आवेदन प्रिंट निकलवा कर भरवाये

जनदर्शन में 37 आवेदन प्राप्त

जांजगीर-चांपा, 30 अगस्त 2022/ ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही अपनी दस वर्षीय बेटी का उपचार कराने जनदर्शन में मदद की गुहार लगाने पर कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए न सिर्फ मोबाइल पर आवेदन पत्र डाउनलोड किया अपितु तत्काल प्रिंट निकलवा कर बच्ची के पिता को दे दिया। उन्होंने बच्ची के पिता को फार्म शीघ्र भरकर आवश्यक दस्तावेज संलग्न करने का आग्रह करते हुए इस प्रकरण को मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना अंतर्गत शासन से स्वीकृति दिलाने और बेटी के उपचार के लिए पहल करने की बात कही। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जनदर्शन लेते हुए कलेक्टर श्री सिन्हा ने यहां आए सभी लोगों की समस्याओं को सुनकर आवेदन लिए और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।
साप्ताहिक जनदर्शन में कल कुल 37 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री सिन्हा और अपर कलेक्टर श्री वैद्य ने आम नागरिकों से आवेदन लिए। उन्होंने प्राप्त आवेदनों को निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया है। जनदर्शन में प्राचार्य की शिकायत लेकर आए स्कूली विद्यार्थियों को कलेक्टर ने आवश्यक कार्यवाही की बात कही। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को भी इस प्रकरण पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<strong>जिले में धुमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस</strong><strong>राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न पारंपरिक खेलों का हुआ आयोजनजिले के खिलाड़ियों ने दिखायी अपनी प्रतिभा</strong>

Tue Aug 30 , 2022
जांजगीर-चांपा 30 अगस्त 2022/ कल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के दिशा-निर्देशन में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा गठित राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से जिले के समस्त ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में कबड्डी खो-खो, क्रिकेट, योगा, कुश्ती, भौंरा, […]

You May Like

advertisement