कन्नौज:आवारा गाय का बुरा हाल कब होगा सुधार लापरवाही का छाया आलम

कन्नौज

आवारा चोटिल गाय ने बच्चे को दिया जन्म

जिले में आवारा अन्ना पशुओं का हाल बेहाल है l सड़कों पर घूमते रहते हैं l गौशाला मैं लापरवाही का आलम छाया है l कई अन्ना मवेशी चोटिल अवस्था में हैं l आवारा घूम रहे मवेशी किसानों के लिए अभिशाप बन रहे हैं l कई मवेशी कटीले तारों से जख्मी हो रहे हैं l कस्बे के बिजली घर के पास खेतों में एक गाय जख्मी अवस्था में पड़ी हुई है l पैर में चोट होने की वजह से चलने फिरने में असमर्थ है l करीब 15 दिनों से खेतों में ही रह रही है l 2 दिन पूर्व गाय ने एक बच्चे को भी जन्म दिया l बरसात के समय में नगला मचल के लोगों ने गाय की रखवाली की l खेतों में पल्ली तान उसकी देखरेख की l गाय के बच्चे को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया l भूख लगने पर गाय खेतों में खड़ी फसल घास फूस खाकर गुजारा कर रही है l गांव के लोगों ने बताया अन्ना मवेशी जानवर सड़कों पर खेतों में आवारा घूमते रहते हैं l गौशाला में मवेशियों की संख्या से अधिक मवेशी कस्बे में रहकर गुजर बसर कर रहे हैं l गांव के धर्मपाल पुत्र गेंदालाल ने बताया गाय अस्वस्थ है l गाय ने बच्चे को जन्म दिया है l वही रामस्वरूप पुत्र भीखा वर्मा ने बताया आवारा अन्ना पशुओं की हालत दयनीय है l नाली में भरा पानी पीकर खेतों में खड़ी घास खाकर अपना गुजर कर रही है l गाय के पास जाने पर वह मारने को तैयार हो जाती है l उसे लगता है कहीं हमारा बच्चा तो लेने नहीं आए हैं l बरसात के मौसम में गाय और गाय के बच्चे दोनों खेतों में भीग रहे थे l दोनों की उचित व्यवस्था की गई l सरकार द्वारा आवारा अन्ना मवेशी जानवरों की लिए बड़े-बड़े फरमान जारी किए जाते हैं l धरातल पर आती आती वह सभी टूट कर बिखर जाते हैं l लापरवाही की भेंट चढ़ जाते हैं l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:संक्रमण की रोकथाम के लिए टीकाकरण जरूरी डॉक्टर जगदीश निर्मल

Sat Jun 19 , 2021
हसेरन नादे मऊ में 180 ,नंदपुर खेरिया 0 537 लोगों ने लगवाई वैक्सीन हसेरन क्षेत्र में स्वास्थ्य टीम द्वारा गांव गांव कैंप लगाकर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है l चिकित्सा प्रभारी डॉ जगदीश निर्मल के नेतृत्व में टीम गांव में पहुंचकर टीकाकरण कर रही है l गांव के […]

You May Like

advertisement