अनशन पर आस लगाए बैठी विवाहिता घर में कब होगा प्रवेश

हसेरन

अनशन पर आस लगाए बैठी विवाहिता घर में कब होगा प्रवेश
जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी के कु देवेंद्र सिंह
हसेरन क्षेत्र के ग्राम मढ़पुरा में एक विवाहिता तीन दिनों से घर के बाहर आस लगाए बैठी है कब हमें अपने ससुराल के लोग अपनाएंगे इसी बात को लेकर पीड़ित महिला कई दिनों से घर के दरवाजे के बाहर महिला ने डेरा डाल दिया है मायके से ससुराल आई विवाहिता को देख ससुरालियों ने दरवाजे बंद कर लिए महिला जिद कर दरवाजे पर बैठ गई मोहल्ले के लोगों ने सर्दी के मौसम को देखते हुए गर्म कपड़े दिए सूचना पर पहुंची पुलिस ने हस्तक्षेप के बाद भी ससुराल के लोगों ने दरवाजा नहीं खोला हसेरन ब्लॉक क्षेत्र के मढ़पुरा गांव निवासी अभिषेक प्रताप सिंह की शादी 10 फरवरी 2020 को तालग्राम थाना क्षेत्र के नगला दुर्गा बेटा गांव निवासी कल्पना उर्फ रश्मि पुत्री जगदीश से हुई थी ससुराल में आए दिन परेशान कर रहे घरवालों से वह अपने मायके चली गई मंगलवार दोपहर दो बजे चचेरे भाई विकास के साथ ससुराल आ गई कल्पना उर्फ रश्मि को देख ससुरालियों ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया ससुरालियों की हरकत को देख यह दरवाजे पर बैठ गई काफी रात तक दरवाजे नहीं खुले तो मोहल्ले वासियों ने सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े दिए वही पीड़ित विवाहिता ने बताया शादी के बाद आए दिन हमारे ससुराल वालों ने ताना देना शुरू कर दिया इससे परेशान होकर अब घर चले गए घर से जब वापस लौटे तो हमें अंदर घुसने नहीं दिया हमने प्रण किया है हम मर जाएंगे हम यहां से जाएंगे नहीं पीड़ित ने आरोप लगाया ससुर जयवीर सिंह सास सुमन देवी जिठानी कोमल जेठ राहुल देवर नितिन ननंद प्रियंका पति अभिषेक सिंह आए दिन हमें परेशान करते हैं धमकी देते हैं पीड़ित महिला ने बताया हम तीन दिन से भूखे प्यासे बैठे हैं ना हमने स्नान किया है जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा तब तक अनशन जारी रहेगा हम अपने घर के बाहर बैठे रहेंगे जहां एक तरफ महिलाओं की सुरक्षा की बात कही जाती है नारी सुरक्षा नारी सम्मान की बात कही जाती है यह सब दिखावा है खानापूर्ति है पीड़ित महिला तीन दिनों से भूखी प्यासी बैठी है उसने बताया अभी तक हमने भोजन ग्रहण नहीं किया है ना ही भोजन ग्रहण करेंगे जब तक हमारा न्याय नहीं होगा वही आस लगाए बैठी नवविवाहिता उसने बताया पुलिस प्रशासन से कोई मदद नहीं दी जा रही है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Thu Jan 21 , 2021
कन्नौज राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवानाजिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी जनपद कन्नौज में जिलाधिकारी महोदय व श्रीमान पुलिस अधीक्षक कन्नौज द्वारा सड़क सुरक्षा माह- 2021 का शुभारंभ प्रचार वाहन/बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर, जागरूकता रैली निकालकर किया गया वही तिर्वा क्रासिंग में वाहनों को […]

You May Like

advertisement