उत्तराखंड:जलभराव समस्या से ग्रामीणों को कब मिलेगी निजात

Uk, रुड़की

जंहा एक ओर केंद्र सरकार आदर्श गांव बनाने का दम भरती है वही दूसरी ओर शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की अनदेखी व भृष्टाचारी उन योजनाओं पर पलीता लगा देती हैं रुड़की के ग्राम किसनपुर में एनएच 73 के किनारे बनी सड़क पर भारी जलभराव से राहगीर बड़े परेशान हैं जँहा पर आए दिन रोजाना दर्जनों लोग इस जलभराव से हुए गहरे गड्ढो में गिरकर चोटिल हो रहे हैं लगातार कई वाहन भी इसका शिकार हो रहे हैं।

आपको बता दें कि रुड़की के किसनपुर गाँव के बाहर बनी सड़क तालाब में तब्दील हो गई है इन तस्वीरों को आप भी देखिए जलभराव में गहरे गड्ढो के कारण एक दिव्यांग अपनी रिक्शा लेकर फंसा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर इ रिक्शा भी सवारियों समेत पलटा हुआ हैं रिक्शा में बैठी सवारियों को लोग बाहर निकाल रहे हैं और तो और एक ऑटो की भी तश्वीर भी आप देखिए जो इस गहरे पानी में पलट गया है स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है वही ग्रामीणों द्वारा इन तश्वीरो को मीडिया तक पहुंचाया गया जँहा पर मीडिया की टीम मौके पर पहुंची और लोगों से इस समस्या के बारे में जजानकारी ली जिन्होंने ने मीडिया के समक्ष अपनी आपबीती सुनाई वही उन्होंने बताया कि प्रशाशनिक अधिकारियों को इस समस्या से लगातार अवगत कराया गया है पर अधिकारी मौके का निरीक्षण कर आश्वासन देते हैं और वापिस लौट जाते हैं पर यह समस्या काफी लंबे समय से बरकरार बनी हुई है जलभराव की इस समस्या का कोई निवारण नहीं किया जा रहा है ग्रामीणों ने बताया कि यह कम्पनियों से निकलने वाला जहरीला पानी हैं जिससे उन्हें भयानक बीमारी होने का खतरा भी सता रहा है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:भीषण गर्मी के बीच लोगों को बरसात ने दी राहत

Sun Jul 11 , 2021
रिपोर्टर,जफर अंसारी स्थान लालकुआं ,लालकुआ में बीते कुछ दिनों से लगतार पड़ी रही भीषण गर्मी के बीच आज लोगों को बरसात ने राहत दी है गर्मी के इस मौसम में मौसम विभाग द्वारा दी गई बारिश की चेतवानी एक फिर सही सबित हुई है लालकुआं में आज सुबह से हो […]

You May Like

Breaking News

advertisement