बज्मे जहां में धुम है मातम हुसैन की, यारो ये गम फिजा है शहादत हुसैन की

बज्मे जहां में धुम है मातम हुसैन की, यारो ये गम फिजा है शहादत हुसैन की
अररिया
ताराबाड़ी थाना, मदनपुर व बैरगाछी ओपी क्षेत्र के दर्जनों कर्बला मैदान पर जांगिया का जमावड़ा लगा रहा। शनिवार दोपहर से ताजिया व जुलूस के साथ या अली या अली के नारे गूंजते रहे। लोग तलवार, भाला, लाठी सहित अन्य पारंपरिक हथियार के साथ जुलूस व भीड़भाड़ के साथ कर्बला मैदान पहुंचकर बड़े ही सौहार्दपूर्ण माहौल में मोहर्रम पर्व मनाया। जंगियों द्वारा जान जोखिम में डालकर एक से बढ़कर एक करतब व झांकी दिखाए गए। मोहर्रम जुलूस व जंगियों के करतब देखने लोगों की खासी भीड़ उमड़ी रही। खासकर अररिया प्रखंड के चर्चित व ऐतिहासिक कर्बला मैदान पलासी झौआ, मेटन, मोमिन टोला पलासी, घूरन टोला पलासी, पलासी बाजार, परताहा टोला, सगुना, बटरबाड़ी सहित क्षेत्र के आधा दर्जन पंचायतों से पहुंचे जुलूस अखाड़े पर पहुंचकर जंगियों द्वारा एक से बढ़कर एक खतरनाक व हृदय विदारक करतब दिखाया गया। जिसे देख लोग दंग रह गए। इसके अलावे ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के जमुआ, पेरवाखोड़ी, भोजपुर, मदनपुर ओपी क्षेत्र के मदनपुर, पोखरिया, चांद भाग, दियारी, गम्हरिया सहित बैरगाछी ओपी क्षेत्र के रामपुर, कोशकीपुर, बैरगाछी, बसंतपुर, तजिया चौक, फरासूत, बोची, सहित दर्जनों कर्बला मैदान में जुलूस के साथ जंगी पहुंचकर उत्साह व शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम पर्व को संपन्न किया। इस दौरान ताराबाडी थानाध्यक्ष चन्दन कुमार ठाकुर एवं मजिस्ट्रेट मिथिलेश कुमार शर्मा व दल-बल के साथ मेला परिसर में गश्त करते नजर आए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बलिदानी का पर्व मुहर्रम ताजिया जुलूस के साथ शांति पूर्वक हुआ संपन्न

Sun Jul 30 , 2023
बलिदानी का पर्व मुहर्रम ताजिया जुलूस के साथ शांति पूर्वक हुआ संपन्न । या अली या हुसैन के नारे साथ अखाड़े में युवाओं ने जमकर दिखाए लाठी भाला तलवार का करतब । अररिया । बलिदानी का पर्व मोहर्रम के दसवीं को जिला मुख्यालय स्थित सुभाष स्टेडियम मैदान में शनिवार को […]

You May Like

Breaking News

advertisement