अम्बेडकर नगर:नींव की खुदाई करते अचानक दीवाल गिरने से नीचे दबकर किशोर की मौत,दो अन्य की हालत गम्भीर

संवाददाता:-विकास तिवारी

आलापुर(अम्बेडकर नगर)||नींव की खुदाई करते अचानक दीवाल गिरने से नीचे दबकर किशोर की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए । मालूम हो थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम फरीदपुर हेठरिया में आवास बनाने के लिए नींव खोदने के दौरान कच्चे खपरैलनुमा घर की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। दीवाल के मलबे में दबने से एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दोनों खतरे से बाहर हैं। सूचना पर उपजिलाधकारी आलापुर, सीओ आलापुर तथा थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। प्राप्त विवरण के अनुसार शनिवार को दोपहर में लगभग बारह बजे थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर के फरीदपुर हेठरिया गाँव निवासी शंभूनाथ गोस्वामी नया मकान बनवाने के लिए पुराने मकान के पास नींव की खुदाई करवा रहे थे। खुदाई कार्य में शम्भूनाथ गोस्वामी के आलावा उनके बड़े पुत्र हिमांशु उम्र लगभग 17 साल और प्रियांशु उम्र लगभग 15 साल तथा एक मिस्त्री धर्मेंद्र पुत्र महवीर उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी नथमलपुर हेठरिया लगे हुए थे। अचानक पुराने कच्चे खपरैलनुमा घर की दीवार भरभरा कर गिर गई जिससे नींव खुदाई में लगे उनके दो पुत्र एवं एक मिस्त्री दीवार के नीचे दब गए। आनन फानन में ग्रामीणों ने किसी तरह बड़े पुत्र हिमांशु और मिस्त्री धर्मेंद्र को तो निकाल लिया लेकिन प्रियांशु मलबे के नीचे दबा रह गया। ग्रामीण और परिजन जेसीबी मशीन के सहारे उसे मलबे के नीचे से निकालकर राजेसुल्तानपुर बाजार स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। दीवाल के नीचे दबे हिमांशु और धर्मेंद्र का इलाज भी निजी चिकित्सक के यहां हुआ दोनों खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी आलापुर धीरेंद्र श्रीवास्तव सीओ जगदीश लाल टमटा थानाध्यक्ष नीरज कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मृत किशोर के शव को आवश्यक कागजी कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सूचना पाकर स्थानीय विधायक अनीता कमल उनके प्रतिनिधि अवधेश कमल मीडिया प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी मोहित दीक्षित के आलावा नौजवान भारत सभा के मित्रसेन पूर्व प्रमुख अरविंद सिंह मौके पर पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। क्षेत्रीय विधायक अनीता कमल ने पीड़ित परिवार को अहेतुक सहायता दिलाये जाने का आश्वासन दिया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिलरियागंज आज़मगढ़:राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के गुरु पुजा का कार्यक्रम

Sun Aug 1 , 2021
आजमगढ़ बिलरियागंज क्षेत्र के सरदहा बाजार के लखेसर गाँव स्थित जी डी पब्लिक स्कुल के प्रांगण में शनिवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के गुरु पुजा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड संचालक घनश्याम त्रिपाठी ने कहा की हम लोगो को आपस में मिलकर समाज को […]

You May Like

Breaking News

advertisement