बिहार:हाईवे पर सिलीगुड़ी जाने के दौरान बाईक सवार को बचाने के क्रम में डिवाईडर से कार के टकराने के बाद अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त

हाईवे पर सिलीगुड़ी जाने के दौरान बाईक सवार को बचाने के क्रम में डिवाईडर से कार के टकराने के बाद अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त

सवार दंपति सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल

फारबिसगंज( अररिया) संवाददाता

फारबिसगंज – अररिया जाने वाली हाईवे पर सिलीगुड़ी जाने के दौरान बाईक सवार को बचाने के क्रम में डिवाईडर से कार के टकराने के बाद अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें सवार दंपति सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर सदलबल पहुँचे थानाध्यक्ष एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल पहुँचाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए सभी को रेफर कर दिया है। जहां कार में सवार महिला की स्थिति काफी गंभीर बताई गई है। घायलों में मधेपुरा स्थित रेल कारखाना में पदस्थापित अधिकारी व पटना निवासी सैयद एम. हुसैन एवं उनकी पत्नी यासमीन हुसैन के अलावा सहायक के रूप में जहांगीर नांमक युवक शामिल है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रेल अधिकारी अपनी पत्नी के साथ पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जा रहे थे। जहां फारबिसगंज के पटना बस स्टैंड के समीप हाईवे पर एक बाईक सवार को बचाने के क्रम कार अनियंत्रित होकर डिवाईडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया गया है कि तेज रफ्तार के कारण कार डिवाईडर से टकराने के बाद हाईवे के दूसरे लेन को पार करते हुए सर्विस रोड पर जा गिरा। कार में रेल कारखाना के अधिकारी के सहायक भी मौजूद थे। दुर्घटनाग्रस्त क्रेटा कार का नंबर डीएल 10 सीएच/3295 बताया गया है। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। इधर चिकित्सा के बाद रेल अधिकारी की पत्नी को बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिए जाने की जानकारी दी गई है। चिकित्सक अजय कुमार के अनुसार तीनों कार सवारों की चिकित्सा के बाद रेफर किए जाने की जानकारी देते हुए महिला के सिर में गंभीर चोट तथा दोनों के आंशिक रूप से घायल होने की बात कही गई।
इस बावत थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने दुर्घटना की जानकारी प्राप्त होते ही मौके पर पहुँच कर कार सवार सभी लोगों को अस्पताल भेजे जाने की जानकारी दी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार :अग्रवाल महिला मंच द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य पार्षद गुंजन सिंह बतौर मुख्य अतिथी रही मौजूद

Sat Oct 9 , 2021
अग्रवाल महिला मंच द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य पार्षद गुंजन सिंह बतौर मुख्य अतिथी रही मौजूद अमित ठाकुर फारबिसगंज (अररिया) संवाददाता अग्रशिरोमणि महाराजाधिराज श्री अग्रसेन जी महाराज की 5145वीं जयंती के शुभ अवसर पर एक ओर जहाँ फारबिसगंज अग्र समाज के द्वारा जिला स्तर पर भव्य कार्यकम किया गया वहीं […]

You May Like

Breaking News

advertisement