बिहार:रिचा ने घर पर ही पढ़ाई करते हुए खुद से बिना किसी के गाइडलइन के जेईई एडवांस की परीक्षा में सफलता अर्जित करते हुए परचम लहराया

रिचा ने घर पर ही पढ़ाई करते हुए खुद से बिना किसी के गाइडलइन के जेईई एडवांस की परीक्षा में सफलता अर्जित करते हुए परचम लहराया

फारबिसगंज (अररिया) संवाददाता

कहते हैं अगर कुछ पाने का जुनून हो और मेहनत करे तो सफलता जरूर कदम चूमती है। इस चरितार्थ को

फारबिसगंज की रिचा ने पूरा करके दिखाया है। रिचा ने घर पर ही पढ़ाई करते हुए खुद से बिना किसी के गाइडलइन के जेईई एडवांस की परीक्षा में सफलता अर्जित करते हुए परचम लहराया है। रिचा की सफलता समाज की अन्य युवतियों के लिए भी उदाहरण है जो आगे परीक्षा की तैयारी कर रही है। रिचा कुमारी बंगाली टोला वार्ड संख्या 24 निवासी पवेन्द्र उर्फ पवन कुमार दास की पुत्री है। पिता प्राइवेट फॉर्म में नौकरी करते हैं

 वही माता कांति देवी ग्रहणी है। रिचा की प्रारंभिक शिक्षा 10 वीं एवं 12वीं फारबिसगंज के रानी सरस्वती विद्या मंदिर से हुई है। रिचा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता को दिया है। रिचा ने बताया कि पिता के सहयोग वह स्वजनों के हौसला बढ़ाने के कारण ही वह घर पर रहकर खुद से पढ़ाई करते हुए जेईई एडवांस 2021 की परीक्षा में 4778 रैंक प्राप्त किया है। रिचा ने बताया कि उसका सपना सिविल इंजीनियरिंग का है। अब रैंक के अनुसार उसे जिस कॉलेज में नामांकन की अनुमति मिलेगी वह आगे की पढ़ाई करेगी। वही रिचा के पिता ने कहा कि उसने बेटी को पढ़ाने के लिए काफी मेहनत की और जो भी जरूरत थी उसे वह पूरा करते गए और आज उसकी बेटी ने सफलता अर्जित करते हुए उनका और पूरे परिवार का मान बढ़ाया है। रिचा की सफलता पर स्वजनो सहित समाज के सभी लोगों में खुशी का माहौल है। रिचा के दादा प्रथम लाल दास बड़े पापा वीरेंद्र कुमार दास अमरेंद्र कुमार दास बड़ी मां बबीता देवी भाई रविंद्र कुमार दास नितिन राज रतन दास आदि ने परिवार के बीच में मिठाई खिलाकर उसका हौसला बढ़ाया। वही उसकी सफलता पर विधायक विद्यासागर केसरी, मुख्य पार्षद गुंजन सिंह, उप मुख्य पार्षद कृष्णदेव भगत, पूर्व मुख्य पार्षद चंदा देवी, भाजयुमो नेता प्रवीण कुमार, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष करण कुमार पप्पू, बजरंग दल पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी, समाजसेवी सुनील दुबे, युवक कुमार, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार आदि ने बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:आधुनिक व तकनीकी शिक्षा के जनक हैं सर सैयद अहमद खान

Mon Oct 18 , 2021
,आधुनिक व तकनीकी शिक्षा के जनक हैं सर सैयद अहमद खान। ,,अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सैयद डे पर सेमिनार का आयोजन। ,गंगा जमुनी तहजीब के प्रतीक के रूप में थी सर सैयद की पहचान। अररिया संवाददाता महान चिंतक, शिक्षाविद और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सैयद अहमद […]

You May Like

advertisement