आदेश में नये मेडिकल बैच के लिए व्हाइट कोट सेरेमनी संपन्न

आदेश में नये मेडिकल बैच के लिए व्हाइट कोट सेरेमनी संपन्न।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
संवाददाता – गीतिका बंसल।
दूरभाष – 9416191877

छात्रों ने लग्र के साथ चिकित्सा यात्रा की शुरूआत करने का लिया संकल्प।

कुरुक्षेत्र आदेश : आदेश मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मेडिकल छात्रों के नये बैच के लिए व्हाइट कोट सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा. एच.एस. गिल और एमडी डा. गुणतास गिल नये मेडिकल छात्रों को उनके कत्र्तव्य बोध के बारे में बताया और अनुशासन व लग्र के साथ चिकित्सा यात्रा की शुरूआत करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने नवोदित छात्रों से कहा कि चिकित्सकों की तुलना ईश्वर के साथ की जाती है इसलिए हमारा फर्ज बनता है कि समाज की भावनाओं और आंकाक्षाओं को पर खरे उतरने के लिए अपने पेशे को खरे सोने की तरह निभाने का काम करें। डा. गिल ने कहा कि व्हाइट कोट समारोह चिकित्सा जगत में एक प्रतिष्ठित परंपरा है जो चिकित्सा शिक्षा की शुरुआत का प्रतीक है जोकि महत्वाकांक्षी डॉक्टरों के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होता है। उन्होंने कहा कि यह सफेद कोट छात्रों को नयी जिम्मेदारी और रोगी की देखभाल के प्रति प्रतिबद्धता का संकल्प करवाता है। एमबीबीएस यूजी बैच के सभी छात्रों ने अपने प्राचीन सफेद कोट पहने और अपने स्टेथोस्कोप को अपने कंधों पर संभाल लिया। नए एमबीबीएस बैच के छात्रों ने चिकित्सा, नैतिकता और रोगी-केंद्रित देखभाल के सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए अपने समर्पण की पुष्टि करते हुए शपथ ग्रहण भी की। तत्पश्चात सभी छात्र एक-एक करके मंच पर आए और अपने शिक्षकों से आर्शीवाद लिया। सभी छात्रों ने यह संकल्प लिया कि वह बड़ी शुद्धता के साथ अपने इस नये पथ पर सफर करेंगे और उनका प्रयास रहेगा कि वह अपने संस्थान व शिक्षकों का गौरव बढ़ाने का काम करेंगे। मंच का संचालन प्रोफेसर डॉ. पूनम डेलमोत्रा ने किया। इस अवसर पर आदेश ग्रुप के चेयरमेन डॉ. एच.एस. गिल, प्रिंसिपल डॉ. एन.एस. लांबा, डॉ. गुरसतिंदर सिंह , एमडी डा. गुणतास गिल, डॉ. सुशील मित्तल एचओडी सर्जरी, डा. सतवंत कौर एचओडी ऑब्स एवं गायनी, डा. दिलीप गुप्ता एचओडी मेडिसिन, डॉ. पूनम डेल्मोत्रा मौजूद रहे।
व्हाइट कोट सेरेमनी में संकल्प लेते मेडिकल छात्र।
कार्यक्रम की शुरूआत करते आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा.एच.एस. गिल।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार हाजीपुर: वीर अब्दुल हमीद भवन का जल्द होगा निर्माण : पूर्णिमा नीरज सिंह

Sun Sep 24 , 2023
वीर अब्दुल हमीद भवन का जल्द होगा निर्माण : पूर्णिमा नीरज सिंह झारखंड में भी वीर अब्दुल हमीद का शहादत दिवस राजकीय सम्मान के साथ मनाया जाए:भारती रिपोर्ट मोहम्मद शाहनवाज अता हाजीपुर/ झरिया /धनबाद (झारखंड)वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन जिला धनबाद झारखंड प्रदेश के तत्वावधान में परमवीर चक्र से सम्मानित वीर […]

You May Like

Breaking News

advertisement