बीएससी नर्सिंग छात्र ने क्यों की फांसी लगाकर आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : शहर के कैंट इलाके के आरबीएमआई कॉलेज के बीएससी नर्सिंग के सेकेंड ईयर के छात्र ने मंगलवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र कॉलेज के पास में ही किराए के मकान में दो लोगों के साथ रह रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं साथ में रह रहे दोस्त और मृतक के भतीजे से पुलिस पूछताछ कर रही है।
-कॉलेज
एक मित्र और रिश्ते का भतीजा रहता है साथ में….*
जानकारी के अनुसार संभल जिले के थाना जुनावई के घोंसली राजा निवासी रिटायर्ड शिक्षक मुलयाम सिंह का 24 वर्षीय पुत्र पुष्पेंद्र कैंट के आरबीएमआई कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा है। वह सेकेंड ईयर का छात्र है। पुष्पेंद्र भुखारा मोड़ पर किराए के मकान में रह अपने दोस्त प्रवेश व भतीजे देवेश के साथ पढ़ाई करता है। पुष्पेंद्र के दोस्त ने बताया कि वह किसी भी परेशानी में नहीं था, न ही उसका कोई प्रे संबंध था।
बिजली के तार से लटककर की आत्महत्या…..
पुष्पेंद्र के दोस्त प्रवेश ने बताया कि कमरे के बराबर का एक कमरा खाली पड़ा है। पुष्पेंद्र अक्सर उस कमरे में सो जाता है। बीते रात भी यह हुआ हम तीनों लोगों ने रात 1 बजे तक बैठकर पढ़ाई की, उसके बाद पुष्पेंद्र पास के खाली कमरे में सोने चला गया। करीब एक घंटे बाद दूसरे उस कमरे में जाकर देखा तो पुष्पेंद्र का शव बिजली के तार से कमरे के पंखे पर लटका हुआ था।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव हवन व गंगा आरती तथा माता की चौकी के साथ शुरू

Thu Nov 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Email दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : स्थानीय झिड़ी धाम आश्रम में, कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव 13 नवंबर को श्रधेय सतगुरु रामनाथ अरोड़ा जी के सानिध्य प्रातः 9:00 बजे हवन के साथ शुरू हुआ ,तत्पश्चात 12:00 बजे से हवन व अनावरण […]

You May Like

Breaking News

advertisement