बलिया:बेदा रानी गोदाम और स्टेशन रोड मॉडल शॉप पर दोकटी शराब कांड में अभी तक क्यों नहीं हो रही है कार्रवाई

रिपोर्ट:- विवेक कुमार पटेल के रिपोर्ट

मोबाइल नंबर.8355002336

बलिया:-दोकटी शराब कांड में यह जाहिर हो चुका है कि डिपो और मॉडल शॉप के मिलीभगत से दोकटी में शराब तस्करी के लिए भेजा गया था! इसके बावजूद भी प्रशासन क्यों चुप्पी साधी हुआ है इससे जाहिर होता है कि प्रशासन लीपापोती करना चाहता है?

वेदा रानी और मॉडल शॉप अभी तक क्यों नहीं करवाई हुई आखिर कब तक होगी कार्रवाई दोकटी में पकड़ी गई शराब एवरेस्ट होटल स्थित होलसेल गोदाम से मॉडल शॉप के लिये चली थी और मुख्यालय के स्टेशन टाउन हॉल रोड पर न पहुंचकर के बिहार तस्करी के लिए दोकटी भेजा गया । जहां डिलीवरी के 3 दिन बाद एसडीएम सीओ की संयुक्त टीम के द्वारा छापेमारी करके पकड़ी गई थी । बलिया का आबकारी विभाग जहां पकड़े गये आरोपी को क्लीनचिट देने के प्रयास में है तो वही होलसेलर और मॉडल शॉप के लाइसेंसी को कोई भी चिट्ठी तक जारी न करके सवालों के घेरे में है ।

वही इतने बड़े रैकेट के खुलासे के बावजूद जिलाधिकारी बलिया की चुप्पी ऐसे अधिकारियों व माफियाओं के बने गठजोड़ में खुशियों का संचार किये हुए है । सूत्रों की माने तो आबकारी विभाग की शिथिलता कहे या माफियाओं से संलिप्तता यह बलिया के आबकारी विभाग के अधिकारियों की शिथिलता व माफियाओं द्वारा एक नंबर के आड़ में दो नम्बर की शराब की बिक्री धड़ल्ले से करने के कारण है ।

बलिया पुलिस द्वारा शराब माफियाओं को पकड़ना और आबकारी विभाग की सुस्ती से इनका छूट जाना,जनपद में चर्चा का विषय बन गया है । देखना है कि मुख्यमंत्री जी से शिकायत के बाद अब कब तक मॉडल शॉप व गोदाम वेदारानी के खिलाफ अब क्या कार्यवाही होती है ?

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:विश्व रक्तदाता दिवस पर युवा जागृति मंच ने रक्तदान शिविर मे 40 युनिट किया रक्त संग्रह

Mon Jun 14 , 2021
संवाददाता- पवन कुमार भगत रेडक्रास भवन में विश्व रक्तदाता दिवस एवं रक्तवीर स्व० लक्ष्मण गांधी जी के स्मृति मे 34वां रक्तदान शिविर का आयोजन युवा जागृति मंच एवं सहयोगी संस्था मिल्लत यूथ फाउंडेशन, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया । बारिश होने के बावजूद उत्साह […]

You May Like

advertisement