आज़मगढ़:सीएम के दो स्थानों पर आगमन को लेकर व्यापक ट्रैफिक डायवर्सन

सीएम के दो स्थानों पर आगमन को लेकर व्यापक ट्रैफिक डायवर्सन

आजमगढ़ : दिनांक 06 दिसम्बर 2021 को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश आदित्यनाथ योगी का जनपद आजमगढ़ में मई खड़गपुर गोसाईबाज़ार अंतर्गत थाना गम्भीरपुर तथा सगड़ी ग्राउण्ड तहसील समीप अंतर्गत थाना जीयनपुर में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसमे काफी संख्या में जनमानस के सम्मिलित होने की संभावना है उपरोक्त को दृष्टिगत रखते हुए सुगम व सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु दोनो कार्यक्रम के लिए निम्न कट /डाइवर्जन प्रस्तावित है जो निम्नवत है। मई खड़गपुर अंतर्गत थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ नेशनल हाइवे N H 28 हेतु रूट डाइवर्जन
जनपद आजमगढ़ से वाराणसी जाने वाले भारी वाहन /रोडवेज बस दिनांक 6 दिसम्बर 2021 को समय 6 बजे सुबह से सीधे गोसाईबाज़ार की तरफ न जाकर मोहम्मद पुर बाई पास तिराहा से मोहम्मद पुर बाजार चौराहा होते हुए जौनपुर जाने वाले मार्ग पर चौकी गम्भीरपुर, चौकी ठेकमा थाना बरदह क्षेत्र होते हुए भीरा बाजार तिराहा से बाएं मुड़कर दुलारगंज,मार्किट लालगंज बाज़ार चौराहा आजमगढ़ वाराणसी जाने वाले मार्ग NH28 पर मिलकर दाहिने मुड़ते हुए वाराणसी की तरफ जाएगी।
सगड़ी ग्राउण्ड अंतर्गत थाना जीयनपुर के लिए रूट डाइवर्जन हाफिजपुर से सुबह 6 बजे से
(A) फैजाबाद रूट से भंवरनाथ की तरफ से जीयनपुर होते हुए गोरखपुर या अन्य जगहों के लिए जाने वाले भारी वाहन / रोडवेज बस हाफिजपुर से जीयनपुर न जाकर बैठौली सठियांव चौराहा होते हुए मोहम्मदाबाद जनपद मऊ से घोषी होते हुए गोरखपुर के तरफ जाएगी।
(B) वाराणसी की तरफ से बैठौली होते हाफिजपुर की तरफ आने वाले भारी वाहन /रोडवेज बस हाफिजपुर न आकर बैठौली से सीधे सठियांव चौराहा थाना मुबारकपुर से मोहम्मदाबाद जनपद मऊ होते हुए घोषी होते हुए जनपद गोरखपुर या अन्यत्र को जाएगी।
(C) आजमगढ़ से हाफिजपुर हुते हुए जीयनपुर जाने वाले चार पहिया वाहन जीयनपुर की तरफ न जाकर अंजान शहीद से बांए मुड़कर चुनहवा मोड़ से चौक चुनहवा होते हुए रामगढ़ से मनिकाडीह से रजादेपुर से दोहरीघाट होते हुए अपने गंतव्य को जाएगी।
(D) गोरखपुर की तरफ से दोहरीघाट होते हुए आजमगढ़ की तरफ आने वाले भारी वाहन/ रोडवेज बस दोहरीघाट से घोषी जनपद मऊ से मोहम्मदाबाद होते हुए आजमगढ़ की तरफ आएगी।
(E) गोरखपुर को तरफ से आजमगढ़ आने वाले छोटेवाहन / चार पहिया वाहन दोहरीघाट से रजादेपुर मोड़ से मनिकाडीह, रामगढ़, चुनहवा, अंजान शहीद होते हुए आजमगढ़ की तरफ आएगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पोल्ट्री फार्म निःशुल्क प्रशिक्षण 06 दिसंबर से

Sun Dec 5 , 2021
 जांजगीर-चांपा,05 दिसंबर, 2021/ भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जांजगीर में ग्रामीण बीपीएल परिवार के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 10 दिवसीय निशुल्क आवासीय पोल्ट्री फार्म प्रशिक्षण कार्यक्रम 6 दिसंबर से प्रारंभ किया जा रहा है।    यह प्रशिक्षण जिला हॉस्पिटल के आगे जर्वे रोड जांजगीर में स्थित […]

You May Like

advertisement