हरदोई : उधार के पैसे मांगने पर पत्नी ने लगाया मारपीट का आरोप साले ने जमकर की पिटाई

हरदोई
उधार के पैसे मांगने पर पत्नी ने लगाया मारपीट का आरोप साले ने जमकर की पिटाई
यह मामला बेटा गोकुल थाना क्षेत्र का है मोहद्दीनपुर निवासी अरविंद दबंग किस्म का आदमी है उस पर एक देसी तमंचा सप्लाई का केस भी चल रहा है उसका यह बहुत पुराना बिजनेस है कई बार थाने में बंद हुआ पुलिस की सांठगांठ से बच जाता है 25 मई 2032को किशनपाल ने अपनी पत्नी रूबी को ₹50000 उधार दिए थे वह पैसे दो महीने बाद वापसी करने का टाइम था जब किशनपाल को मेरठ में जमीन खरीदने के लिए जरूरत पड़ी तो पैसे लेने के लिए मोहद्दीनपुर जा रहे थे रास्ते में फाटक के पास अरविंद अपने साथियों के साथ बैठे थे किशनपाल पर जमकर मारपीट की फिर वहां से एक साथी को अपने साथ भेजा वह हरदोई तक छोड़ गया और कह दी कि यदि कोई पुलिस कार्रवाई की तो जान से मार दूंगा फिर किशनपाल ने हरदोई में आकर फोन पर अपनी पत्नी को समझाया वह अच्छी गाली गलौज करने लगी फिर दोनों में काफी देर तक बहस हुई फिर दर्द की वजह से किशनपाल ने ऑनलाइन शिकायत की थाने में अच्छी सांठगांठ होने की वजह से थाने नहीं गया क्योंकि पुलिस से डर है कुछ दिन पहले ससुराल में अरविंद और अरविंद की पत्नी ने किशनपाल से मारपीट भी की थी इस वजह से किशनपाल डरा हुआ है उसके और उसके छोटे छोटे बालकों को जान का खतरा बना हुआ अरविंद दो नंबर का व्यापारी है वह कभी भी कुछ कर सकता है दो नंबर के काम में फोन यूज़ नहीं करता

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिलरियागंज आज़मगढ़:राधा कृष्ण मंदिर कस्बा बिलरियागंज मंदिर मे उत्सव व भंडारा का आयोजन

Sat Aug 20 , 2022
राधा कृष्ण मंदिर कस्बा बिलरियागंज मंदिर मे उत्सव व भंडारा का आयोजन आजमगढ़ बिलरियागंजराधा कृष्ण मंदिर कस्बा बिलरियागंजमंदिर मे भंडारा का आयोजन कराया गया जो जगह जगह मंदिर मे भजन कीर्तन होते रहे हर घर मे कृष्ण भगवान का जन्म लेने का इंतजार होता रहाहम सभी उत्साहित हैं क्योंकि भगवान […]

You May Like

advertisement