कन्नौज:भारत में रहना होगा वंदेमातरम कहना होगा हिंदू जागरण मंच प्रदेश मंत्री राजेश पांडे

भारत में रहना होगा वंदेमातरम कहना होगा हिंदू जागरण मंच प्रदेश मंत्री राजेश पांडे

कन्नौज को तालालिवान नहीं बनने दिया जायेगा

कन्नौज संवाददाता सिद्धार्थ गुप्ता
कन्नौज l नगर के सर्किट हाउस में जिला पदाधिकारियों के साथ हिंदू जागरण मंच की बैठक हुई l हिंदू जागरण मंच, गंगा गीता , गायत्री , मन्दिर, गुरुद्वारे ,बहु , बहन , बेटियों के रक्षार्थ संकल्पित है l जनपद कन्नौज के अन्दर जिस तरह का मुस्लिम आतंक गुंडागर्दी चल रही है l सरकारी भूमि पर अवैध मज्जित कावरिस्तान महतव मदरसो का निर्माण हो रहा इसको कतई संगठन साइन नहीं करेगा l हिंदू जागरण मंच के प्रदेश संगठन मंत्री राजेश पांडे ने आज सर्किट हाउस में जिला पदाधिकारियों को संबोधित किया l उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जलालाबाद कन्नौज के मुसलमान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे l उनके खिलाफ जिला प्रशासन ने कुछ नहीं किया l प्रशासन आंखों में पट्टी बांध और कानों में तेल डाल सो रहा था l राष्ट्र विरोधी शक्तियों को चेतावनी देता हूं l कि भारत में रहना हो तो वंदेमातरम कहना होगा l नहीं तो भारत छोड़कर वहीं चले जाओ कन्नौज सरवाद जिले का प्रेम बना रहे l मुख्य अतिथि राजेश पांडे ने कहा कि जिस तरह पूरे विश्व में इस्लामिक आतंकवाद का मकड़जाल फैल रहा है l इससे संपूर्ण विश्व परेशान है l जिला कन्नौज के अंदर छिबरामऊ ,तिर्वा, गुरसहायगंज, जसोदा ,जलालाबाद में घटनाएं घट रही हैं l इसको लेकर संगठन अगर आर-पार की लड़ाई लड़ेगा l ईट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा l बैठक में हिंदू जागरण मंच के प्रदेश मंत्री राजेश कटियार ,प्रदेश उपाध्यक्ष आशु तिवारी, डॉक्टर वरुण प्रताप सिंह राठौर ,अक्षय पाठक, अनुराग ,संतोष पांडे ,विजय राजावत, अमित दुबे, निशांत ,शरद, गोपाल सागर ,व हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष डॉक्टर अरुण प्रताप व आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:सभागार में प्रोजेक्ट नई किरण का हुआ आयोजन

Sun Aug 29 , 2021
सभागार में प्रोजेक्ट नई किरण का हुआ आयोजन कन्नौज संवाददाता सिद्धार्थ गुप्ताकन्नौज। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रोजेक्ट नई किरण का आयोजन किया गया। इसमें दो दंपति परिवार आपसी सुलह समझौता के आधार पर राजी खुशी रहने को तैयार हो गए। रविवार को पुलिस लाइन के सभागार में प्रोजेक्ट नई […]

You May Like

advertisement