गोली और पत्थर खाकर भी देश की रक्षा करेंगे
भारतीय सेना दिवस पर सेनानियों को किया सम्मानित
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : मानव सेवा क्लब की ओऱ से भारतीय सेना दिवस पर विचार गोष्ठी और सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार को आईं. वी.आर.आई.के सामने मंडल विहार के सभागार में हुआ। जिसमें कर्नल मोहन चंद्र पंत,कर्नल पंकज अग्रवाल, कैप्टन नवरत्न सिंह और कैप्टन जसवंत सिंह भाकुनी को सम्मानित किया गया। सभी सम्मानित होने वाले सेनानियों ने कहा कि देश की शांति और सुरक्षा की खातिर वह पत्थर और गोली खाने को भी तैयार हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर भी देश की सुरक्षा पर आंच नहीं आने देंगे। सम्मान स्वरूप हार,शाल,प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, महासचिव प्रदीप माधवार,इं. के.बी.अग्रवाल, नरेश मलिक ,सुधीर मोहन और विनीता अग्रवाल ने प्रदान किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्नल मोहन चंद्र पंत ने की। सभी का आभार नरेश मलिक ने किया। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने किया।