बड़े ही भाग्य से सुनने को मिलती है भागवत कथा : रमेश उनियाल

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

पटियाला बैंक कॉलोनी के मनोकामना सिद्ध शिव मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ।

कुरुक्षेत्र, 26 अप्रैल : अमीन रोड स्थित पटियाला बैंक कॉलोनी के मनोकामना सिद्ध शिव मंदिर में सोमवार सायं श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया।मंदिर के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में सभी भक्तों की ओर से करवाई जा रही यह कथा एक मई तक प्रतिदिन सांय 4 से 7 बजे तक चलेगी और सोमवार 2 मई को श्रीमद् भागवत कथा विश्राम के साथ हवन व भंडारा होगा।शुभारंभ दिवस पर कलश यात्रा निकाली गई जिसमें कथा के यजमानों ने बारी-बारी से श्रीमदभागवत ग्रंथ को सिर पर धारण किया।मुख्य यजमान मंदिर के पुजारी उमेश पाठक,विनोद सिंगला और उमाशंकर ने भागवत पूजन करके कथावाचक आचार्य रमेश उनियाल (उत्तराखंड) को तिलक लगाया। इस अवसर पर मुख्यातिथि संत हरिओम दास परिव्राजक, वी.एन.शर्मा और एन.के. प्रसाद ने कथा का दीप प्रज्ज्वलित किया।शुभारंभ दिवस पर कथावाचक ने भागवत कथा का महात्म्य और गौकरण-धुंधकारी प्रसंग सुनाया। प्रवचनों में कथावाचक ने कहा कि भागवत अनुष्ठान में कलश पूजन करने एवं सिर पर धारण करने से घर के कई प्रकार के दोष दूर होते हैं। जल का हमेशा सदुपयोग करना चाहिए क्योंकि जल में भगवान नारायण का वास होता है। जो व्यक्ति जल का सदुपयोग करता है, उस घर में लक्ष्मी का वास होता है। जल का सरंक्षण भी हम सभी का कर्तव्य बनता है।भागवत कथा बड़े ही भाग्य से सुनने को मिलती है।देवता भी इस कथा को सुनने के लिए लालायित रहते हैं इसलिए जहां भी भागवत अनुष्ठान हो रहा हो, वहां अवश्य ही जाना चाहिए। भागवत कथा के दौरान जय जय श्रीराधे का उद्घोष लगातार गूंजता रहा और गायकों ने मधुर भजन सुनाए।भागवत आरती में हरिशंकर,उद्देश्य पाठक, नटरुआ और हेमंत सहित सभी कथा सहयोगी एवं बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रहीं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: कलर लैब में लगी आग, करोड़ो का नुकसान,

Tue Apr 26 , 2022
स्लग – कलर लैब में लगी आग, करोड़ो का नुकसानरिपोर्ट – जफर अंसारीस्थान – हल्द्वानी एंकर – हल्द्वानी के कालाढूंगी रोड के जेल रोड चौराहा स्थित, जी. के. कलर लैब में कल देर रात भीषण आग लग गई, आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी […]

You May Like

advertisement