उत्तराखंड:वनकर्मियों की मिलीभगत से वनमाफ़ियाओ ने काट डाले हरे भरे पेड़

Uk,रुड़की
अरशद हुसैन 9997204820,

एंकर– जँहा एक ओर सरकार पर्यावरण दिवस आदि जैसे दिनों को मनाती है जिसमे सभी नेताओं,विधायको सहित मंत्री तक नए पेड़ लगाने में अपनी अहम भूमिका निभाते है लेकिन बाद उसके कोई उन पेड़ो पर ध्यान नही दे पाता और उन सभी पेड़ो को वन विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी में दे दिया जाता है लेकिन वही जिम्मेदार वन कर्मि पेड़ मालिक के साथ साठगांठ कर रात के अंधेरे में हरे भरे पेड़ो पर आरी चलवा रहे है।

आपको बता दे जहाँ एक और वन कर्मी भी पेड़ लगाने की खोखली अपील लोगो से करते है वहीं यह वनमाफ़ियाओ से मिलकर हरे भरे पेडो पर आरी भी चलवाने का काम बखूबी करते है
ताज़ा मामला रुड़की के बेलडा गाँव से सामने आया है जहाँ हाईवे के बिलकुल नज़दीक चार पेड़ की परमिशन की आड़ में वन माफियाओ ने शीशम व सागौन जैसे बेसकीमती के दर्जनों पेड़ काट डाले जिसकी सूचना वन दरोगा को पहले से थी लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई जब सूचना मिलने पर *हमारी टीम मोके पर पहुँची और वन कर्मियों को मामले की सूचना दी तो वह भी मात्र खाना पूर्ति करने मोके पर पहुँचे और कटे हुए पेड़ो की नपाई करके अपनी नाकामी छुपाते नज़र आये पर बाग मालिक या वनमाफ़ियाओ के खिलाफ कोई भी कार्यवाही करने की बात से बचते नज़र आये आपको बता दे मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने अपनी जिम्मेदारी तो बखूबी निभाई लेकिन कार्यवाही की कोई बात मीडिया को नही बताई आपको बता दे कि कुछ दिन पूर्व में भी धनोरी क्षेत्र में एक शीशम को वन माफियाओ द्वारा काट लिया गया था जिस पर किसी वन कर्मी ने कोई कार्यवाही नही की थी जब मामला मीडिया के संघ्यान में आया और इस विषय मे रेंजर मयंक गर्ग रुड़की और एसडीओ ख़ुशाल रावत से बात की गई तक हरकत में आकर 4 दिन बाद मुकदमा दर्ज किया गया अब इससे यही अंदाज़ लगाया जा सकता है कि वन कर्मियों के द्वारा ही हरे भरे पेड़ो पर आरी चलवाने का काम किया जा रहा है सूत्रों की माने तो यह भी बताया जा रहा है कि रात ओर दिन आरा मशीन भी वन कर्मियों की सह पर चलाई जा रही है जबकि आरा मशीन सूर्य अस्त हो जाने के बाद नही चल सकती पर कलियर में लगी सभी आरा मशीन रात ओर दिन के उजाले में चलती है जिन पर कोई भी वन अधिकारी कार्यवाही नही कर रहे हैं अब देखना यह होगा कि उच्च अधिकारी अपने विभाग के ऐसे वन कर्मियों पर किस प्रकार की कार्यवाही अमल में लाते है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:ज्वेलर्स को बंधक बनाकर करोड़ों की डकैती, हथियार बंद बदमाशों न 25 मिनट में वारदात को दिया अंजाम

Fri Jul 9 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक हरिद्वार। मध्य हरिद्वार के एक ज्वैलरी शोरूम में नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े डकैती को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। बदमाशों ने हथियारों के बल पर शोरूम मालिक सहित कर्मचारियों को बंधक बना लिया और करोड़ों के जेवरात व लाखों की नकदी समेटकर फरार हो गए। पूरी वारदात […]

You May Like

Breaking News

advertisement