बरेली: श्री राधा संकीर्तन मंडल ट्रस्ट एवं मठ तुलसी स्थल के समायोजित प्रयास से बरेली नगरी नाथ नगरी में भव्य अखंड महामंत्र का किया जा रहा है आयोजन

श्री राधा संकीर्तन मंडल ट्रस्ट एवं मठ तुलसी स्थल के समायोजित प्रयास से बरेली नगरी नाथ नगरी में भव्य अखंड महामंत्र का किया जा रहा है आयोजन

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : इस संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन मठ तुलसी स्थल में किया गया ।जिसमें मंडल के महामंत्री अनुज अग्रवाल ने बताया की कि यह महामंत्र का कार्यक्रम 18 जुलाई को सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होगा जो कि 15 दिन लगातार 24 घंटे चलेगा और 1अगस्त 2023 को महामंत्र का 10 बजे विश्राम होगा इसके पश्चात संकीर्तन पूर्णाहुति और भव्य भंडारे का
आयोजन किया जाएगा ।
तुलसी मठ के महंत श्री नीरज नयन दास जी महाराज के सानिध्य मे सम्पन्न होगा ।मीडिया प्रभारी रिशुल अग्रवाल ने बताया इस कार्यक्रम मे बरेली की सभी धार्मिक संस्था एवं मंदिर इसकॉन मंदिर, हरि मंदिर, बांके बिहारी मंदिर, श्याम प्रेम मंडल, श्यामा श्याम रसिक परिवार, श्याम परिवार . आनंद आश्रम, सेठ गिरधारी लाल मंदिर, सनातन धर्म मंदिर, रामायण मंदिर, एवं अन्य संस्थाएं भी आयोजन में सम्मिलित होंगी ।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अध्यक्ष हरीश अग्रवाल,उपाध्यक्ष सुधीर गोयल संकीर्तन मंत्री दिनेश शर्मा , विकास अग्रवाल राजू गुलाटी, शिव चावला,सुधीर अग्रवाल हीग वाले,सुरेश अग्रवाल मिन्ना जी राकेश अग्रवाल ,विवेक अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
प्रतिदिन इस कार्यक्रम में बरेली की संस्थाएं जो भाग लेंगी ,18 जुलाई श्री राधा संकीर्तन मंडल 19 जुलाई श्री राधा संकीर्तन मंडल
20 जुलाई नाथ नगरी जलाभिषेक समिति एवं इस्कॉन मंदिर
21 जुलाई श्री श्याम प्रेम मंडल
22 जुलाई श्री श्यामा श्याम रसिक परिवार
23 जुलाई श्री आनंद आश्रम संकीर्तन समिति एवं इस्कॉन मंदिर
24 जुलाई इस्कॉन मंदिर
25 जुलाई श्री बांके बिहारी मंदिर एवं श्री वैष्णो बुआ दाती संकीर्तन मंडल
26 जुलाई श्री दरगाह मंदिर
27 जुलाई श्री इस्कॉन मंदिर
28 जुलाई की दरगाह मंदिर
29 जुलाई से रामायण मंदिर समिति
30 जुलाई श्री श्याम परिवार
31 जुलाई इस्कॉन मंदिर
यह सभी संस्थाओं का कार्यक्रम सायंकाल 6:00 से 9:00 तक का रहेगा
यह सभी संस्था अखंड महामंत्र संकीर्तन में अपना योगदान देंगी ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: खंडेलवाल कॉलेज , केसीएमटी कैंपस 2 जॉब फेयर में 168 विद्यार्थियों ने कराया पंजीकरण 48 हुए चयनित

Sun Jul 16 , 2023
खंडेलवाल कॉलेज , केसीएमटी कैंपस 2 जॉब फेयर में 168 विद्यार्थियों ने कराया पंजीकरण 48 हुए चयनित दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : केसीएमटी कैंपस 2 बरेली में विद्यार्थियों अच्छा रोजगार देने के प्रयास में मेगा जॉब फेयर आयोजन किया गया जिसमें 168 विद्यार्थियों ने शहर के विभिन्न महाविद्यालयों से प्रतिभाग […]

You May Like

advertisement