मध्य प्रदेश/ मनगवां विधायक ई.नरेंद्र प्रजापति के प्रयास से शासकीय आईटीआई मनगवां को बाउंड्रीवाल भवन मरम्मत को मिला दो करोड़ तीन लाख रुपए


स्टेट हेड/ राहुल कुशवाहा मध्य प्रदेश..8889284934
जल्दी ही मिलेगा आईटीआई को दो छात्रावास और पांच ट्रेड का भवन
मनगवां विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद क्षेत्र मनगवां में स्थित शासकीय आईटीआई मनगवां को अपने भवन में स्थापित हुए 15 वर्ष हो गए दस मार्च दो हजार दस को मलकपुर तालाब के बगल में अपने भवन में संचालित हुई थी तबसे अभी तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने आईटीआई का ध्यान नहीं दिया पूरी तरह से भवन जर्जर हो चुका था पहलीबार विधायक बनते ही ई.नरेंद्र प्रजापति ने शासकीय आईटीआई मनगवां का भ्रमण किया और स्थिति को देखकर चिंता व्यक्त किया और यह विश्वास भी दिलाया कि पूरा प्रयास कर आईटीआई को नया भवन बाउंड्री वॉल मरम्मत कार्य कराया जायेगा अधिकारियों से बातचीत कर स्टीमेट तैयार कराया गया और अब मरम्मत कार्य बाउंड्री वॉल के लिए राशि मंजूर हो चुकी है नया भवन छात्रावास होना शेष है जिसकी भी राशि अतिशीघ्र उपलब्ध करवाई जाएगी
रीवा जिला की सबसे अग्रणी आईटीआई मनगवां है जिसमे दस ट्रेड है लगभग चार सौ पचास छात्र है ऐसे में जर्जर भवन में कक्षा संचालित करना कठिन होता है
प्राचार्य शासकीय आईटीआई मनगवां का कथन
सबसे पहले हम मनगवां विधायक ई.नरेंद्र प्रजापति जी का धन्यवाद आभार ज्ञापित करते हैं जिनके प्रयास से संस्था को राशि आवंटित हुई है विधायक जी पहलीवार जब संस्था में आए तो मुझे थोड़ा असहज महसूस हुआ था पर उनके विचार को जानने के बाद अच्छा लगा वह खुद मशीनों को चलाकर देखे थे बिजली की समस्या के लिए विभाग को स्वयं निर्देश भी दिए थे और भवन के लिए जो उन्होंने कहा था वह कर दिखाए है ऐसे विधायक ई.नरेंद्र प्रजापति जी को मैं आईटीआई संस्था की तरफ से धन्यवाद आभार ज्ञापित करता हूं अभी जो शेष है उसे भी विधायक जी पूरा करेंगे ऐसा मुझे विश्वास है