ग्रामीणों व पुलिस की मदद से कुएं में पड़े आवारा अन्ना पशु को निकलवाया बाहर

ग्रामीणों व पुलिस की मदद से कुएं में पड़े आवारा अन्ना पशु को निकलवाया बाहर
✍️
हसेरन क्षेत्र के गांव मे आज सुबह खेतों पर गए किसानों ने देखा एक अन्ना मवेशी जानवर कुएं में गिरा हुआ है। वही जानकारी गांव के लोगों को दी गई। गांव के लोगों ने काफी प्रयास किया सफल नहीं हुए। गांव के लोगों ने इसकी सूचना यूपी 112 पुलिस को दी। इतना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से बड़ी मशक्कत कर किसी तरह अन्ना मवेशी जानवर को कुएं से बाहर निकलवाया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। हसेरन क्षेत्र के उदयपुर गांव मे खरगपुर उदयपुर मार्ग पर गांव के पास बने कुएं मे किसी तरह अन्ना मवेशी जानवर गिर गया। गांव के लोगों ने बताया घास खाते खाते किसी तरह कुएं के पास तक पहुंच गया और उस में जा गिरा। जानकारी होते ही गांव के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे। वहीं इसकी सूचना पीआरवी 112 को दी। हेड कॉन्स्टेबल शिव शंकर लाल कॉन्स्टेबल रामराज चालक प्रमोद कुमार व गांव के लोगों ने मिलकर बड़ी मशक्कत कर किसी तरह अन्ना मवेशी पशु को कुए से बाहर निकलवाया। इस मौके पर उत्तम वर्मा , विश्व पाल ,छोटू , जनार्दन , रामदास , श्री कृष्ण, अलंकार , रामप्रकाश , इंद्रपाल सहित गांव के कई लोग मौके पर उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरदोई: बादलों की बेरुखी से धान की फसल थी संकट में      

Mon Aug 29 , 2022
हरदोई: बादलों की बेरुखी से धान की फसल थी संकट में              नितिन द्विवेदी संवाददाता हरदोई:बारिश नहीं होने से क्षेत्र में सूखे जैसे हालात पैदा हो गए हैं। किसान के सामने धान की फसल को बचने का संकट खड़ा हो हो गया है। किसान जैसे-जैसे इंजन आदि से व्यवस्था कर फसल […]

You May Like

advertisement