आज़मगढ़:विकास प्राधिकरण की मेहरबानी बिना पार्किंग का नक्शा पास

विकास प्राधिकरण की मेहरबानी बिना पार्किंग का नक्शा पास

आजमगढ़:जहां एक तरफ जिला प्रशासन जनता को जाम के झाम से निजात दिलाने में लगा हुआ है और आये दिन पुलिस द्वारा सड़क पर गाड़ी खड़ी करने वाले लोगों का चालान काट कर सबक सिखाया जाता है साथ ही ट्रैफिक के नियम भी सिखाये जाते हैं कि रोड पर गाड़ी ना खड़ा करें तो वही विकास प्राधिकरण है कि वह जाम के झाम को बढ़ावा दे रहा है और बिना पार्किंग में बड़े-बड़े बिल्डिंगों के नक्शों को पास कर दे रहा है। जिसके कारण जिले में आए दिन जाम का झाम देखने को मिल रहा है आम जनता परेशान है कहीं चालान से तो कहीं जाम से आखिर इसका जिम्मेदार कौन, इन दिनों पूरे शहर में विकास प्राधिकरण की कुछ खास मेहरबानी कुछ बड़े लोगों पर है,जहां एक तरफ आजमगढ़ की जनता जाम का हर्जाना झेल रही है,लेकिन विकास प्राधिकरण मुकदर्शक बना हुआ है या कहे कि आंखों पर पट्टी बांधकर पड़ा हुआ है बड़े प्रतिष्ठानों के नक्शे बिना पार्किंग के ही पास कर दिये जा रहे हैं। लेकिन छोटे मोटे निर्माणों को त्वरित कार्रवाई करते हुए,ध्वस्त कर वाहवाही ली जा रहीहै क्या बड़े लोगों के रसूख के आगे विकास प्राधिकरण मजबूर है, क्या विकास प्राधिकरण केवल आम लोगों के लिए बना है बड़े लोगों पर विकास प्राधिकरण की कोई कार्रवाई आखिर क्यों नहीं होती ।कारण चाहे जो हो दिक्कत तो जनता को ही होती है कही आये दिन रोड पर में एंबुलेंस फसती है,तो कहीं आम जनता का चालान कटता है,क्योंकि ज्यादातर कमर्शियल बिल्डिंग को बिना पार्किंग के ही बन गई है जिसके कारण जाम लगता है और परेशान आम जनता होती है और हर्जाना भी जनता को ही भरना पड़ता है। तो अब सीएम योगी के आगमन आजमगढ़ जिले की जनता का होगा यही सवाल कब मिलेगा जाम से निजात कौन है जिम्मेदार

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:वरिष्ठ पत्रकार गंगा प्रसाद चौधरी के निधन पर शोकसभा का आयोजन

Thu Sep 16 , 2021
वरिष्ठ पत्रकार गंगा प्रसाद चौधरी के निधन पर शोकसभा का आयोजन पूर्णिया संवाददाता पूर्णियां के प्रसिद्ध वरिष्ठ पत्रकार गंगा प्रसाद चौधरी के निधन की खबर सुन मंत्री सह धमदाहा विधायक लेशी सिंह उनके आवास जाकर उनके परिजन से मिल ढांढस बंधाया।उन्होंने कहा कि मैं जिला में नहीं थी, आज जैसे […]

You May Like

advertisement