अयोध्या:—–
फंदे से लटकी मिली महिलाः सुबह झाड़ियों में मिली लाश; पुलिस आसपास के CCTV खंगाल रही
बाबा बाजार/अयोध्या
अयोध्या जनपद के बाबा बाजार थाना क्षेत्र के मीरमऊ गांव में एक 70 वर्षीय महिला का शव कब्रिस्तान के पास झाड़ियों में फंदे से लटका मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को नीचे उतारकर शिनाख्त कराई और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतका की पहचान बाराबंकी निवासी श्याम कला के रूप में हुई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। कब्रिस्तान के पास झाड़ियों में मिला शव शनिवार को मीरमऊ गांव के पश्चिम स्थित कब्रिस्तान के पास झाड़ियों में ग्रामीणों ने महिला का शव साड़ी के फंदे से लटका देखा। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। शव को नीचे उतारकर महिला की पहचान कराई गई। डेढ़ महीने से नतिन के घर रह रही थी महिला थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार आजाद ने बताया कि मृतका श्याम कला बाराबंकी जिले के चीर टिकट नगर की रहने वाली थीं। वे पिछले डेढ़ महीने से बनमऊ गांव में अपनी नतिन के घर रह रही थीं। परिजनों के अनुसार, वह मायके जाने की बात कहकर निकली थीं। मौत पर सवाल और चर्चाएं महिला का शव फंदे से लटका मिलने के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब महिला मायके जाने के लिए निकली थीं, तो कब्रिस्तान के पास कैसे पहुंच गईं और उन्होंने फंदे से लटकने जैसा कदम क्यों उठाया। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि कहीं यह आत्महत्या के पीछे कोई साजिश तो नहीं। पुलिस की जांच जारी पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना इंचार्ज का कहना है कि अभी महिला के परिजनों से विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों पर कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा। ग्रामीणों में दहशत इस घटना से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं और तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे जांच में सहयोग करें और किसी भी प्रकार की जानकारी साझा करें।