बिहार:अंतर्राष्टीय महिला दिवस पर बेहतर कार्य के लिये महिला चिकित्सक व कर्मी सम्मानित

अंतर्राष्टीय महिला दिवस पर बेहतर कार्य के लिये महिला चिकित्सक व कर्मी सम्मानित

-सदर अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन ने किया कर्मियों को सम्मानित
-सामूहिक प्रयास के दम पर जिलावासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का प्रयास रहेगा जारी

अररिया, 08 मार्च ।

अंतर्राष्टीय महिला दिवस के मौके पर सदर अस्पताल सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बेहतर कार्य के लिये अस्पताल की महिला कर्मियों को सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। इस क्रम में सदर अस्पताल में कार्यरत दो महिला चिकित्सकों के साथ कई जीएनएम व एएनएम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारियों ने महिला स्वास्थ्य कर्मियों को अंतर्राष्टीय महिला दिवस की शुभकामना देते हुए आगे भी अपने कार्य व दायित्वों की जिम्मेदारी पूर्वक निवर्हन के लिये प्रोत्साहित किया । कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन, डीआईओ डॉ मो मोईज, अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक जीतेंद्र प्रसाद, डीपीएम रेहान अशरफ, सुनील कुमार, अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद व लेखापाल राकेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

महिला कर्मियों पर स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी :

सम्मान समारोह को सम्मानित करते हुए सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने कहा कि बीते दो सालों से पूरा देश कोरोना महामारी से जुड़ी चुनौतियों का सामना कर रहा है। महामारी के इस मुश्किल दौर में महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने अपने पुरुष सहकर्मियों के साथ कदम से कदम मिलाकर अपने कर्तव्यों का जिम्मेदारीपूर्वक निवर्हन किया। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही हैं। महिलाओं की बेहतरी के लिये सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इसमें लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी हमारे कंधों पर है। उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए सामूहिक प्रयास के दम पर आम जिलावासियों की पहुंच बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं तक सुनिश्चित कराने का भरोसा जताया।

आम लोगों तक बेहतर सेवा उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी :

डीआईओ डॉ मोईज ने कहा कि वर्तमान दौर में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी में महिला कर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण हो चुकी है। जो अपने बेहतर कार्यकौशल के दम पर अपनी काबिलियत का लगातार परिचय दे रही हैं। डीपीएम स्वास्थ्य रेहान अशरफ ने कहा कि कोरोना काल में कई महिला कर्मियों ने अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों तक जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कर्मियों के उत्साहवर्द्धन व इसी तरह आगे भी विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने के लिये उन्हें प्रेरित करने के उद्देश्य से विभाग द्वारा उन्हें सम्मानित किये जाने का निर्णय लिया गया। पुरस्कृत कर्मियों को बधाई देते हुए उन्होंने अन्य कर्मियों को भी अपने क्षेत्र में बेहतर करने के लिये प्रेरित व प्रोत्साहित किया।

सम्मानित होने वाले कर्मियों में थे शामिल :

सदर अस्पताल की चिकित्सक डॉ शाजी शमीम, डॉ कुमारी अनामिका, जीएनएम वर्षा रानी, मनीषा कुमारी, शोभा कुमारी, प्रियांका कुमारी, रूबी रूचि, नाजिया प्रवीण, नेहा कौशल, तृष्णा चक्रवती, विजयलक्ष्मी, दीक्षा कुमारी ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:सरपे पेड़ का टहनी गिरने से एक युवक की घटना स्थल पर ही हुई मौत

Wed Mar 9 , 2022
सरपे पेड़ का टहनी गिरने से एक युवक की घटना स्थल पर ही हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने घुमंतू भोटिया समुदाय के झुग्गी झोंपड़ी में लगाई आग, फोटो कैप्शन, शव के पास रोते बिलखते परिजन, अररिया , आरएस ओपी क्षेत्र के हयातपुर पंचायत स्थित वार्ड संख्या 11 राजोखर बाजार के […]

You May Like

Breaking News

advertisement