महिला सशक्तिकरण हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता- खेल मंत्री श्री वर्मा

योजनाओं का लाभ लेकर महिलाएं हो रही आत्मनिर्भर – मंत्री श्रीमती राजवाड़े

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंकराम वर्मा एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े सशक्त नारी समागम कार्यक्रम में हुए शामिल

184 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित, विभिन्न योजना के हितग्राहियों को सामग्री वितरण

बलौदाबाजार 07 मार्च 2024/  छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंकराम वर्मा तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े बुधवार को यहां दशहरा मैदान में आयोजित सशक्त नारी समागम कार्यक्रम में शामिल हुए । इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले लगभग 184 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जिसमे स्वास्थ्य  विभाग से 10, शिक्षा विभाग से 17, महिला एवं बाल विकास विभाग से 21, समाज सेवा क्षेत्र से 7, सशक्त नारी 7, स्वच्छ भारत मिशन  से 22 तथा करीब 100 खिलाड़ी शामिल है।इसके साथ ही विभिन्न योजना के हितग्राहियों को सामग्री वितरण एवं  राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत 6 लोगों को 4-4 लाख रुपये के मान से 24 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया।

मुख्य अतिथि की आसंदी से कार्यक्रम को  संबोधित करते हुए मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने कहा कि हमारी सरकार जो कहती है वह करती है जिसके फलस्वरूप सबका भरोसा हम पर कायम है ।महिला सशक्तिकरण  हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है  जिसे ध्यान में रख कर लगातार महिलाओं को मजबूत करने का काम जारी है। उन्होंने कहा कि मोदी की  गारंटी का मतलब गारंटी पूरा होने की गारंटी  है। प्रधानमंत्री मोदी के 2047 तक भारत को  विकसित बनने के विजन को साकार करने के लिए हम सबको मोदी जी का साथ देना होगा। उन्होंने कहा कि अब गांव- गांव में महतारी सदन बनेगा जिसमें समूह की महिलाएं बैठक या अन्य कार्यक्रम आसानी से कर सकेंगी। पहले चरण में  बलौदाबाजार के 40 गांव में महतारी सदन का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि बलौदाबाजार में खेल प्रतिभाओं की कमी नही है। जल्द ही जिला खेल के क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ेगा।

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन मे कहा कि नारी कैसे आगे बढ़े इसके लिए महिला समूहों  का गठन किया गया है।अब महिलाएं केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का  लाभ लेकर आत्मनिर्भर बन रही है। प्रधानमंत्री श्री  नरेंद्र मोदी ने जनधन खाता  के माध्यम से  महिलाओं को बैंक से लेनदेन  शुरू करने की पहल की है। अब महिलाएं बेहिचक बैंक  जा रही है। घर -घर  शौचालय निर्माण कराकर महिला सम्मान बढ़ाने का काम किये हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना , प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ महिलाओं को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कम दाम में गैस सिलेंडर देने की बात को भी हमारी सरकार   बहुत जल्द अमलीजामा पहनाएगी। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना की राशि की पहली किश्त अगले कुछ दिनों में महिलाओं के खाते में अंतरित कर दी जाएगी।हर माह एक हजार रुपया मिलेगा जिससे दैनिक खर्च के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण कार्य मे लगा पाएंगी।  हमारी सरकार बहुत तेजी से घोषणाओं को पूरा कर रही है। अब छत्तीसगढ़ में विकास की गंगा बहने वाली है। कार्यक्रम को पूर्व विधायक डॉ सनम जांगड़े, नगर पालिका अध्यक्ष श्री चित्तावर जायसवाल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुमन योगेश वर्मा ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री के.एल. चौहान, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन, जनपद उपाध्यक्ष श्री ईशान  वैष्णव, श्री  विजय केशरवानी, श्री अशोक जैन, श्री टेसू लाल  धुरंधर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में समूह की महिलाएं उपस्थित थीं।

Read Article

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्कर्ष योजना अंतर्गत कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 10 मार्च को

Thu Mar 7 , 2024
बलौदाबाजार, 07 मार्च 2024/ पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना (यथा संशोधित 2021) अंतर्गत वर्ष 2024-25 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा केन्द्र पं.चक्रपाणी शुक्ल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलौदाबाजार में रविवार 10 मार्च 2024 को  अपरान्ह 12ः00 से 02.00 बजे तक लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया है। परीक्षा […]

You May Like

Breaking News

advertisement