कनौज: बैग बनाने में जुटीं महिलाएं बढ़ा रहीं आमदनी- डॉक्टर चंद्रकला

*बैग बनाने में जुटीं महिलाएं बढ़ा रहीं आमदनी- डॉक्टर चंद्रकला

✍️ प्रशांत त्रिवेदी
जलालाबाद । कृषि विज्ञान केंद्र अनौगी में डॉक्टर चंद्रकला के अथक प्रयासों एवं कड़े प्रशिक्षण के बाद महिलाएं बैग बनाकर अपनी आमदनी बढ़ा रही हैं। समूह से जुड़ी महिलाओं को प्रशिक्षण देने के साथ उनका मार्ग दर्शन भी किया जाता है। ऐसे में कार्य के दौरान होने वाली मुश्किल दूर हो जाती है। कृषि विज्ञान केंद्र में 10 महिलाओं के समूह को बैग बनाने का प्रशिक्षण दिया गया इनके सहयोग में जुटी डॉक्टर चंद्रकला ने बताया कि महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया महिलाएं घर में रहकर बैग की सिलाई कर सकती हैं इससे उनके परिवार की आर्थिक मदद भी होगी और आर्थिक स्थिति में सुधार भी आएगा डॉक्टर चंद्रकला ने बताया अभी करीब एक दर्जन महिलाओं के द्वारा बैग की सिलाई की जा रही है। स्थानीय बाजार से कपड़ा एवं अन्य जरूरी सामान की खरीददारी की जाती है। बैग के आकार एवं उपयोग की क्षमता के अनुसार लागत आती है। 50 रुपये के लागत वाले बैग 70 से 80 रुपये में बिक जाते हैं। 300 की लागत वाले बैग करीब 400 में बिकता है। इससे महिलाओं को करीब 30 हजार रुपये की आमदनी एक माह में होगी बैग सिलाई का काम कर रही महिलाओं ने बताया ने बताया कि घर पर रहते हुए काम आसानी से हो जाता है। बैग की बिक्री में भी कोई परेशानी नहीं होती है। ज्यादातर मांग के अनुसार ही बैग तैयार किया जाता है। एक दिन में आठ से दस बैग बन जाते हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन : जनता हुई लापरवाही फिर बड़ने लगा करोना चिकित्सा अधिकारी ने दी सावधानियां बरतने की सलाह

Sat Jun 25 , 2022
जनता हुई लापरवाही फिर बड़ने लगा करोना चिकित्सा अधिकारी ने दी सावधानियां बरतने की सलाह रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन एक बार फिर प्रदेश में कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी है और लगातार कोरोना के मामले निकल कर आ रहे हैं […]

You May Like

Breaking News

advertisement