पुलिस उत्पीड़न के विरोध में महिलाओं ने कलेक्ट्रेट के सामने किया चक्का जाम

पुलिस उत्पीड़न के विरोध में महिलाओं ने कलेक्ट्रेट के सामने किया चक्का जाम

आजमगढ़| जिलाधिकारी कार्यालय पर पुलिस उत्पीड़न को लेकर विरोध में महिलाओं ने किया चक्का जाम । सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम व पुलिस फोर्स ने सभी को समझा-बुझाकर हटाया और कार्रवाई का भरोसा दिया।

मामला जहानागंज के मुस्तफाबाद सीही गांव का है। पीड़िता उषा राजभर के अनुसार वह घर पर अकेले बच्चों के साथ रहती है जबकि पति बाहर कहीं रहकर मजदूरी का काम करता है। वह अपने घर पर टूटी दीवार को बनवा रही थी तभी अचानक से उसके पड़ोसी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। इसमें खुद एसओ भी मौजूद थे। उन लोगों ने गाली गलौज करते हुए निर्माणाधीन दीवार गिरा दी और विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। पीड़िता को बचाने के लिए मौके पर आई पड़ोस की एक गर्भवती महिला समेत अन्य महिलाओं को पीटा गया। फिर पुलिस की जीप में सबको डाल कर थाने ले जाया गया। इस दौरान भी काफी गाली गलौज व अभद्रता की गई। महिलाओं से पुलिस की इस मारपीट के मामले में पीड़ित पक्ष ने कार्रवाई की मांग की।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उ प्र किसान सभा के आवाहन पर 3 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन

Sun Feb 7 , 2021
उ प्र किसान सभा के आवाहन पर 3 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन आजमगढ़|उत्तर प्रदेश किसान सभाके राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर जिला इकाई द्वारा राष्ट्रव्यापी आंदोलन के अंतर्गत धरना प्रदर्शन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति को संबोधितज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पर सौंपते हुए पत्रकारों से बातचीत मेंउत्तर प्रदेश […]

You May Like

advertisement