तिर्वा कन्नौज:पोषाहार न मिलने से महिलाओं ने नाराजगी जाहिर कर किया प्रदर्शन

वी वी न्यूज़ तिर्वा संवाददाता

अवनीश कुमार तिवारी

पोषाहार न मिलने से महिलाओं ने नाराजगी जाहिर कर किया प्रदर्शन

हसेरन क्षेत्र में पोषाहार का वितरण ना होने पर महिलाओं ने प्रदर्शन किया l वहीं लापरवाही का आरोप भी लगाया l बाल विकास परियोजना अधिकारी व कर्मचारियों की लापरवाही देखी जा सकती है l कोई भी अधिकारी कर्मचारी गांव देहात क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केंद्रों पर नहीं पहुंच रहा है l ना ही महिलाओं द्वारा सही से वितरण किया जा रहा है l पोषाहार वितरण में खानापूर्ति की जा रही है l क्षेत्र के खनिया पुर गांव में महिलाओं ने नाराजगी जाहिर का प्रदर्शन किया l गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के पोषाहार वितरण का कार्यक्रम शुरू हुआ l जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकत्री ने सभी महिलाओं को आधा किलो दाल का पैकेट ही देकर रवाना कर दिया l जबकि बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए दाल चावल गेहूं के अलावा और घी,रिफाइन वितरण करने का प्रावधान है l जब महिलाओं ने यह बात वितरण करता से कहीं तो उन्होंने राशन देने से साफ साफ मना कर दिया l जिस पर गर्भवती महिलाएं और नवजात शिशु की माताएं भड़क गई और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगी l कहां कि हमें हमारा हक मिलना चाहिए l जब यह बात आंगनवाड़ी कार्यकत्री मुन्नी देवी से पूछी गई तो उन्होंने बताया कि हमें केवल दाल ही उपलब्ध कराई गई है l उन्होंने कोई भी बात बताने से मना कर दिया l और अपने संबंधित विभाग के किसी भी अधिकारी से बात कराने में असमर्थता जताई l कहा कि हमें नहीं मालूम कि हमारा राशन किस कोटेदार के पास आता है l जिस पर गांव की महिलाओं ने अपने दाल के पैकेट वापस कर दिए और कहा कि हमें पूरा राशन दिया जाए l अब देखना यह है की जिम्मेदार लोग बच्चों को यह हक दिलबाते हैं या खुद भी इस भ्रष्टाचार में लिप्त हो जाएंगे l मौके पर सोनी देवी, निशा देवी, रचना, आरती, आशा देवी, निर्मला देवी, आरती देवी, प्रेमलता, मीना देवी, पूनम देवी, सीमा, समता देवी, गीता देवी आदि महिलाएं ने नाराजगी जाहिर कर प्रदर्शन किया l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:सीमांचल में भाडी वर्षा, कटिहार जिले में वज्रपात के चपेट में आने से दो की मौत,एक ज़ख्मी

Mon Jul 5 , 2021
फलका संवाददाता अमर कुमार कटिहार ज़िले के फलका थाना क्षेत्र के इटहरी गांव निवासी निरंजन महतो( 50) खेत में धान रोपाई करके घर लौट रहे थे।अचानक वज्रपात होने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई और दोनो पुत्र गम्भीर रूप से जख्मी हो गया वहीं दूसरी तरफ गोपाल […]

You May Like

advertisement