आवास शौचालय सफाई एवं पेयजल की समस्या को लेकर महिलाओं ने खंड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

आवास शौचालय सफाई एवं पेयजल की समस्या को लेकर महिलाओं ने खंड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
अतरौलिया, आजमगढ़ अतरौलिया विकासखंड के ग्राम देहुला की महिलाएं एकत्रित होकर गुरुवार अतरौलिया खंड विकास कार्यालय पर पहुंचकर गांव की समस्या को लेकर खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। महिलाओं का आरोप है कि गांव में दर्जन भर से अधिक पात्र महिला परिवार है जिनको आवास ना मिलने की वजह से इस बारिश में भी खुले आसमान के नीचे किसी तरह जीवन यापन करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ गांव में सफाई कर्मचारी द्वारा पिछले 1 माह से साफ सफाई ना करने की वजह से पूरे गांव में गंदगी का अंबार है जो बारिश मे बदबू फैला रहा है जो धीरे-धीरे महामारी का रूप ले रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि सफाई कर्मचारी द्वारा गांव की नालियों की ना साफ करने की वजह से गांव के मुख्य मार्ग पर लगभग घुटने भर पानी लग चुका है जो कच्चे मकानों को नुकसान दायक बना रहा है तथा महिला मेट कार्यकत्री का आरोप है कि पिछले कई माह से ग्राम प्रधान द्वारा वेतन का भुगतान नही कर रहा है। गांव में कुछ ऐसे भी परिवार हैं जो आवास ना होने की दशा में शौचालय में रुक कर के अपना जीवन यापन कर रही हैं। गुरुवार को खंड विकास अधिकारी को महिलाओं ने अपनी शिकायत दर्ज कराई। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि गांव की महिलाएं आई थी जो 12 प्रार्थना पत्र दिए हैं जिनमें साफ सफाई आवास, पेयजल आदि समस्याएं हैं जिन को गंभीरता से लेते हुए गांव की सफाई कर्मचारी को गांव की साफ सफाई करने का तुरंत आदेश किए किया गया है तथा जिन पात्रों को आवास नहीं मिला है उनके लिए सर्वे कराकर उन्हें आवास दिया जाएगा।

वरिष्ठ पत्रकार विवेक जायसवाल की रिपोर्ट 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तरखंड: विधानसभा दो दिवसीय विशेष सत्र की मांग की नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,

Thu Sep 15 , 2022
नैनीताल: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य गुरुवार को नैनीताल रोड स्थित एक होटल में मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने भर्ती घपले को लेकर सवाल खड़े किए। साथ ही सीबीआई को जांच न सौंपकर एसआईटी से जांच न कराने पर भी सवाल उठाया। नेता प्रतिपक्ष आर्य ने कहा कि सरकार विधानसभा का […]

You May Like

advertisement