उत्तराखंड:दीपक पांडेय को रक्षा धागा बांध महिलाओं ने लिया वादा

दीपक पांडेय को रक्षा धागा बांध महिलाओं ने लिया वादा
रिपोर्टर जफर अंसारी
दीपक पांडेय ने मनाया राक्षबन्धन मंगल दल की महिलाओं के साथ

बिन्दुखत्ता की मंगलदल की महिलाओं ने दिया आप के दीपक पांडेय को समर्थन

आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक पांडे, संगठन मंत्री सुरेश जोशी, वरिष्ठ आप नेता चंद्र शेखर पांडे, नगर अध्यक्ष ओमपाल कश्यप, युवा विधानसभा अध्यक्ष जगदीश रौतेला, मीडिया प्रभारी देवेंद्र कार्की, वरिष्ठ आप नेता चंदन जोशी ने लालकुआं की विधानसभा में जगह-जगह घूम कर लोगों को बताया केजरीवाल का पहला वादा 300 यूनिट मुफ्त बिजली व आप पार्टी के प्रति लोगों को जागरूक किया ।महिला मंगल दल की अध्यक्षा लक्ष्मी देवी के नेतृत्व में कमल आर्या के निवास बिन्दुखत्ता हल्दुधार में आम आदमी पार्टी का कार्यक्रम आयोजित किया गया संगठन मंत्री सुरेश जोशी ने कार्यक्रम का संचालन किया और आम आदमी पार्टी की नीतियों को दर्जनों महिलाओं के सामने रखा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक पांडे ने दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड मे पार्टी को सत्ता में लाने की बात रखी महिलाओं ने दीपक पांडे की बात पर विश्वास कर दीपक पांडे से वादा किया कि हम आपके साथ हैं बिन्दुखत्ता की सभी महिलाएं आम आदमी पार्टी के साथ हैं और 2022 में लालकुआं विधानसभा जीत कर दिखाएंगे महिला मंगल दल अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने कहा हमने बहुत देख लिया 20 साल से बारी-बारी बीजेपी और कांग्रेस को इस बार इन को जड़ से उखाड़ देंगे। बिन्दुखत्ता की महिलाओं ने दीपक पांडे ,चंद्र शेखर पांडेय और आप नेताओ को अपना भाई मान कर कलाई पर राखी बांधी और वादा लिया की पार्टी सत्ता में आने के बाद आपको भाइयों की तरह अपने बहनों का साथ देना है और बिन्दुखत्ता के साथियों का साथ देना है वरिष्ठ आप नेता चंद्रशेखर पांडे ने कहा सत्ता पर आने पर एक सुंदर भविष्य की कल्पना कर शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी,शहिद आर्मी भइयो को सम्मान राशि और परिवार के एक सदस्य को नौकरी जैसी मूलभूत आवश्यकता पर पार्टी की नीतियों का दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड को सजाने का प्रयास जारी रहेगा नगर अध्यक्ष ओमपाल कश्यप ने कहा की अगर आपको विश्वास है कि आम आदमी पार्टी काम कर सकती है तो इस बार आप आम आदमी पार्टी का साथ दें हम आपसे वादा करते हैं अगर हम काम करके नहीं दिखाएंगे तो आप हमें 5 साल बाद सत्ता से बेदखल कर देना हम आपके पास वोट मांगने भी नहीं आएंगे वरिष्ठ नेता चंदन जोशी ने कहा डबल इंजन की सरकार कुछ नही कर सकती केवल झूठे जुमले के,महंगाई बढ़ाने के, मुख्यमंत्री बदलने के और जनता का पैसा पानी की तरह बहाने के सिवाय और कुछ काम नही कर सकती है 20 सालों से यह लोग आपको धोखा देते आ रहे हैं अब बारी धोखा देने की ऐसी पार्टियों को जनता की है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रुद्रपुर उत्तराखंड:घर घर तुलसी अभियान के तहत शहर में 1000 को तुलसी के पौधे वितरित किए

Sun Aug 22 , 2021
घर घर तुलसी अभियान के तहत शहर में 1000 को तुलसी के पौधे वितरित किए रुद्रपुर: घर घर तुलसी अभियान के तहत कार्यक्रम की संयोजक उतराखण्ड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती मीना शर्मा सावन के आखिरी दिन शहर के विभिन्न […]

You May Like

advertisement