अम्बेडकर नगर:कर्मचारियों की उदासीनता के कारण महिलाएँ परेशान

कर्मचारियों की उदासीनता के कारण महिलाएँ परेशान

संवाददाता:-विकास तिवारी
आलापुर( अंम्बेडकर नगर )||विकास खण्ड जहाँगीरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायतों में गठित महिला समूहों के माध्यम से सरकार जहाँ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में लगी हुई है वही ब्लाक जहाँगीरगंज में कर्मचारियों की उदासीनता के कारण परेशान महिलाओं ने खण्ड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही करने की माँग की है । मालूम हो विकास खण्ड में लगभग सभी गाँवो में महिला समूहों का गठन किया गया है और समूह के माध्यम से सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें अनेक प्रकार की सहूलियत दे रही है । ब्लाक मुख्यालय पर लगभग दो दर्जन महिला समूह की महिलाओं ने खण्ड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि समूह की महिलाओं की बात कर्मचारी नही सुनते जिससे एक काम के लिए महिलाओं को ब्लाक मुख्यालय का कई दिन तक गणेश परिक्रमा करनी पड़ती है ।ग्राम अकथरा नरायनपुर, तिलकटनडा, बैरी बुजुर्ग, तथा ऐनवां की महिला समूह सखी के साथ आयी दो दर्जन महिलाएं दिनभर ब्लाक में भटकने पर मजबूर रही और उनकी परेशानी सुनने को कोई कर्मचारी तैयार नही था ।महिलाओं का आरोप था कि ब्लाक द्वारा उन्हें कोई सूचना उपलब्ध नहीं कराई जाती है खाता खुलवाने के लिए सम्बंधित विभाग का कोई कर्मचारी बात करने को तैयार नहीं है उल्टा हम महिलाओं को ऑफिस से डाँटकर भगा दिया गया और कहा गया कि तुम्हारे लोगो की कोई बात नहीं सुनी जाएगी ।इस मौके पर पूजा, गीता, इंद्रावती, रेखा, रीता, विनीता, सुशीला, कमलावती, प्रेमशीला, इंदुमती, अनीता, सोनी, रामरती, ईशा, ममता, ऊषा, अल्का, शशिकला, शकुंतला, संगीता, वंदना, जयंती, प्रमिला, कौशिल्या सहित कई महिलाएं उपस्थित रहीं और महिलाओं में रोष व्याप्त था।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:पत्रकारिता जगत में शोक की लहर

Wed Sep 15 , 2021
पत्रकारिता जगत में शोक की लहर संवाददाता:-विकास तिवारीआलापुर(अम्बेडकर नगर)||अयोध्या समाचार के चीफ ब्यूरो विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े रहे जनपद के वरिष्ठ पत्रकार तथा समाज के सजग प्रहरी मनीष मिश्रा के अचानक हुए निधन की खबर सुनकर हर शख्स दंग हैं।न कोई बीमारी न कोई समस्या इसके बाद भी मनीष […]

You May Like

advertisement