बिहार:बनमनखी प्रखण्ड के रामपुर तिलक पंचायत में नोनिया निषाद उत्थान न्यास के तत्वाधान में उप संगठन कमिटी के गठन का विस्तार हेतु कार्यक्रम का आयोजन

बनमनखी प्रखण्ड के रामपुर तिलक पंचायत में नोनिया निषाद उत्थान न्यास के तत्वाधान में उप संगठन कमिटी के गठन का विस्तार हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें न्यास के पंचायत स्तरीय सदस्यगण ने पंचायत अध्यक्ष के चयन में भाग लिया और सर्वसम्मति से श्री वीर नारायण महतो को रामपुर तिलक पंचायत के पंचायत अध्यक्ष के रूप में चयन किया गया! इसी क्रम में पढ़ाई छोड़ चुके छात्र छात्राओं के बीच कॉपी किताब पेंसिल जैसी शैक्षणिक सामग्रियों का वितरण एवं होली के शुभ अवसर पर रंग अबीर का वितरण कार्यक्रम में किया गया ! जिसमें बैठक की अध्यक्षता न्यास के प्रखण्ड अध्यक्ष श्री सूर्य नारायण महतो ने की! मुख्य रूप से श्री सनोज कुमार चौहान, अध्यक्ष न्यास बोर्ड, श्री सीताराम चौहान, सचिव न्यास बोर्ड, मुंशी लाल महतो, पदाधिकारी, श्री हरि प्रसाद चौहान, पदाधिकारी, श्री मनोज चौहान, जिला प्रभारी श्री राज कुमार चौहान, कार्यकारिणी समिति न्यासी, श्री राम लाल महतो, कार्यकारिणी समिति न्यासी एवं राम नन्द महतो, कार्यकारिणी समिति न्यासी मौजूद थे! कार्यक्रम की शुरूआत संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया! सभी न्यासी एवं पदाधिकारीयों को पुष्प की माला, बुके, पुष्प का गुचछा एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया! न्यास बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि नोनिया जाति एवं निषाद जाति वंश के सभी उपजातियों के उत्थान एवं संरक्षण सहित विशेष पहचान के लिए शैक्षणिक, सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक विकास की जरूरत है! अध्यक्ष के कहा कि देश प्रेम की भावना को सुदृढ़ करते हुए हर तरह के कार्य करना हमारी पहली प्राथमिकता है! सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लाभुकों को मिले इसके लिए लोगों को जागरूक किया तथा हरसंभव सहयोग करने का आ्श्वासन भी दिया एवं कर्तव्य पर भी प्रकाश डाला! सरकार द्वारा चलाए जा रहे समाज सुधार अभियान के संदर्भ में लोगों को जागरूक करते हुए सभी लोगों से जिला प्रशासन को सहयोग करने की अपील की! उन्होंने कहा कि संपुर्ण बिहार में न्यास के उप-संगठन को विस्तार करने और मजबूत बनाने की जरूरत है इसके लिए हम सभी को एकजुट होना जरूरी है! इसके बाद ही संगठन के उद्देश्यों की पूर्ति की जा सकती है! इस मौके पर पदाधिकारी एवं न्यासीगण ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किया! बैठक में इन्दल महतो, उमा कान्त महतो, सदानंद महतो, उर्मिला देवी, संजीव कुमार महतो, सर्वजीत , अनील महतो, संजय कुमार महतो, भुषण महतो, मिथिलेश महतो , दिलीप कुमार महतो, बिन्देश्वरी महतो एवं अन्य नोनिया निषाद समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे!

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस ने की सभा

Fri Mar 11 , 2022
एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस ने की सभा हाजीपुर(वैशाली)हाजीपुर की धरती मेरे लिए मां के समान है।भैया यानी स्वर्गीय राम विलास पासवान के आदेश पर ही हमने हाजीपुर से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज करते हुए उस दिन से लगातार हाजीपुर के लोगों की सेवा में […]

You May Like

Breaking News

advertisement