कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ होते हैं-त्रिभुवन दत्त

आलापुर (अम्बेडरकरनगर )।।विधान सभा क्षेत्र आलापुर समाजवादी पार्टी कार्यालय रामनगर में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद/पूर्व विधायक त्रिभुवन दत्त रहें । कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने कहा कि हमारा संगठन इतना मजबूत होना चाहिए कि सभी विरोधी एक हो करके चुनाव लड़े तो उसके बावजूद भी इस प्रदेश की सत्ता का मालिक कोई दूसरा नहीं बल्कि अखिलेश यादव को बनाने का कार्य करें क्योंकि कार्यकर्ता ही किसी पार्टी की ताकत होती है । पार्टी के |मजबूत संगठन के बदौलत ही हम लोग इस प्रदेश का सत्ता परिवर्तन करेंगे| विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष |डा०अभिषेक सिंह ने आलापुर के कार्यकर्ताओ की तारीफ करते हुए कहा कि इस विधान सभा का संगठन अच्छा बना है सभी पदाधिकारी उत्साहित दिख रहें हैं|कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ है आप सभी लोगों के बदौलत इस प्रदेश का मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बनाना है| अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष रवींद्र यादव ने किया जबकि संचालन रामप्यारे निषाद ने किया । इस दौरान सदस्य जिला पंचायत अजित कुमार यादव,ब्लॉक प्रमुख विकास यादव,रामचन्द्र वर्मा,इन्दजीत यादव,अजय गौतम,राम प्यारे निषाद,सुरेन्द्रनाथ वर्मा,आशराम त्यागी,ब्रह्मदेव यादव,पतिराम यादव,कृष्ण कुमार पाण्डेय,रियाज अहमद अंसारी,भीम सिंह,राजेन्द्र यादव,सुबास यादव,राजेन्द्र प्रसाद वर्मा,राममिलन यादव,गयालाल यादव,वी के सिंह,राजेन्द्र दाढ़ी,घनश्याम यादव,डा०राम हित चौहान,रमेशचंद्र गौतम,अजीत गौतम,चन्द्रभूषण यादव,रणविजय यादव,प्रमोद पाण्डेय,बृजेश यादव,संजय गौतम,अनिल कुमार,दयाराम गौतम आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे|

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लखीमपुर खीरी किसान हत्या को लेकर जाप इकाई टीम आलापुर ने विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

Wed Oct 6 , 2021
आलापुर अंबेडकरनगरलखीमपुर खीरी जनपद में किसानों के साथ हुई बर्बरता, हत्या को लेकर जन अधिकार पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष आलापुर रमेश मौर्य की अध्यक्षता में , युवा नेता सुनील मौर्य के नेतृत्व में जन अधिकार पार्टी इकाई आलापुर टीम ने मिलकर आलापुर तहसील पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करते हुए किसान […]

You May Like

Breaking News

advertisement