ऑल इंडिया महापदम नंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसियेशन के कार्यकर्ताओं ने की बैठक

ऑल इंडिया महापदम नंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसियेशन के कार्यकर्ताओं ने की बैठक
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : मिलक, सोमवार को ऑल इंडिया महापदम नंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन की एक बैठक नगर स्थित अंबेडकर पार्क के निकट हुई। बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामशील शर्मा एवं राष्ट्रीय महासचिव माननीय लाडू सुरलेकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राम शील शर्मा ने अपने संबोधन में कहा की आज सेन समाज का सामाजिक संगठन एआईएमसीई पूरे भारत में फैल चुका है, कहा कि देश के 22 राज्यों में संगठन अच्छी प्रकार समाज को जोड़ने का कार्य कर रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में गरीब बेसहारा समाज के बच्चों को उचित शिक्षा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। कहा कि देश के अंदर सैन समाज को शिक्षा के रूप में प्रचार प्रसार के लिए समय-समय पर देश और प्रदेशों में संगठन के माध्यम से बड़े-बड़े सम्मेलन किए जाते हैं, जिसके द्वारा समाज को संदेश दिया जाता है कि समाज के लोग शिक्षा के महत्व को समझें अधिक से अधिक बच्चों को प्रोफेशनल एवं उच्च शिक्षित बनाएं। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव लाडू सुरलेकर ने अपने संबोधन में कहा कि मैं देश के अंतिम छोर गोआ स्टेट का रहने वाला हूं और संगठन के लिए समय-समय पर देश के प्रदेशों में भ्रमण करके समाज की स्थिति का आकलन कर रहा हूं । कहा की किसी भी समाज को तरक्की करने के लिए सर्वप्रथम समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाना अति आवश्यक है । कहा कि समाज के लोग उद्योग लगाए लघु उद्योग लगाए। जिससे हम दूसरे लोगों को रोजगार दे सकें और देश के विकास की अग्रणी लाइन में खड़े हो सके। कहा कि हमारे समाज में हर स्टेट में अलग-अलग तरह की समस्याएं हैं और उनके हल करने के तरीका भी अलग हैं। हम लोग शीघ्र राष्ट्रीय स्तर पर मीटिंग बुलाकर प्रत्येक स्टेट के बारे में उसके उत्थान के लिए योजनाएं बनाएंगे। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अपार महासचिव रमेश श्रीवास्तव,मंडल मुरादाबाद अध्यक्ष परमानंद श्रीवास्तव, प्रयागराज से आई रेनू शर्मा,उषा श्रीवास्तव, रितु, पूनम, हरकेश, मदनलाल श्रीवास्तव, सतीश श्रीवास्तव,राम अवतार, चौधरी विजय सिंह राणा,आशीष श्रीवास्तव,अवनीश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे ।




