स्टोरी: मोहण्डों नदी में अवैध खनन के खिलाफ घाड़ क्षेत्र के श्रमिक हुए लामबंद…

रुड़की

स्टोरी , मोहण्डों नदी में अवैध खनन के खिलाफ घाड क्षेत्र के श्रमिक हुए लामबंद, दी धरने की चेतावनी

एंकर- अवैध खनन को लेकर बुग्गावाला क्षेत्र के बंजारेवाला के ग्रामीण और घाड़ क्षेत्र श्रमिक कल्याणकारी समिति लामबंद हो चुकी है उनका कहना है कि हमारे गांव बंजारेवाला के निकट रात के अंधेरे में नदी के बीचो-बीच रास्तों को खुर्द-बुर्द करते हुए बड़े पैमाने पर जेसीबी व एचएम के द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा है। उन्होंने मीडिया के कैमरे के सामने मां भगवती स्टोन क्रेशर पर आरोप लगाते हुए बताया कि कई बार रात को इस क्रेशर के ट्रैक्टर-ट्रॉली जेसीबी और एचएम को आकर हमने नदी में अवैध खनन करने से रोका और पुलिस को सूचना दी बावजूद उसके वह क्रेशर संचालक बदस्तूर नदी के बीचों बीच अवैध खनन करता रहा। उनका कहना है कि हमने अवैध खनन की तहरीर थाने में दी और एक पत्र मुख्यमंत्री को भी दिया उसके बाद भी जब इस क्रेशर संचालक ने अवैध खनन नहीं रोका तो हमें विवश होकर यह प्रदर्शन करना पड़ा। और आगे भी अगर शासन-प्रशासन इस अवैध खनन को रुकवाने में बोना साबित होता है तो हम सभी ग्रामीण इकट्ठे होकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान “घाड़ क्षेत्र श्रमिक कल्याणकारी समिति” के अध्यक्ष विनोद पाल ने तीन दर्जन से अधिक ग्रामीणों के साथ इकट्ठे होकर खनन हुए स्थान पर जाकर प्रदर्शन किया और खनन माफियाओं के प्रति मुर्दाबाद के नारे लगाए। और उन्होंने बताया जब तक अवैध खनन नहीं रुकता तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा उन्होंने बताया मां भगवती स्टोन क्रेशर का संचालक जब हम खनन रोकने जाते हैं तो हमें गोली मारने तक की धमकी देता है और कहता है जो तुम कर सकते हो कर लो शासन-प्रशासन मेरी मुट्ठी में है मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा। ग्रामीणों ने बताया हमने मौके पर भी पुलिस को उस क्रेशर के ट्रैक्टर ट्रॉली और एचएम पकड़वाएं लेकिन पकड़ने के बाद रात के अंधेरे में उनको छोड़ दिया गया जिससे इस क्रेशर संचालक के हौसले और बुलंद हो गए और यह क्रेशर संचालक बदस्तूर अवैध खनन करता रहा। उन्होंने कहा अब हम सभी ग्रामीण इकट्ठे हो गए हैं बिल्कुल भी अवैध खनन नहीं चलने देंग

बाईट, शिवकुमार ग्रामीण

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्टोरी: सर्वण पदक विजेता डॉ कृष्ण पुनिया ने किया रेसलिग हॉल का लोकार्पण...

Fri Nov 12 , 2021
रुड़की स्टोरी स्वर्ण पदक विजेता डॉ कृष्णा पुनिया ने किया रेसलिंग हॉल का लोकार्पण एंकर – जहाँ एक ओर मंगलौर क्षेत्र के देहात से निकलकर खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया है तो वहीं मंगलौर के भरतपुर गांव में स्वर्ण पदक विजेता ओर राजस्थान के सादुलपुर से कांग्रेस विधायक […]

You May Like

Breaking News

advertisement