प्रदेश के युवाओं हेतु डिजिटल साक्षरता और साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता पर कार्यशाला आयोजित की गई

उत्तराखंड देहरादून
प्रदेश के युवाओं हेतु डिजिटल साक्षरता और साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता पर कार्यशाला आयोजित की गई
सागर मलिक

आज दिनांक १९.११.२०२५ को राजकीय पॉलिटेक्निक विकासनगर में उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद्(यूकास्ट) व ग्राफिक एराहिल यूनिवर्सिटी के तत्वाधान में उत्तराखंड के युवाओं हेतु डिजिटल साक्षरता और साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के समन्वयक ग्राफिक एरा हिल विश्वविद्यालय के आई०क्यू०ए०सी०, निदेशक प्रो० महेश मनचंदा ने सामुदायिक पहुँच तथा उसके सामाजिक प्रभाव के प्रति ळम्भ्न् की प्रतिबद्धता के अंतर्गत उत्तराखंड के युवाओं के लिए डिजिटल साक्षरता और साइबर सुरक्षा जागरूकता पहल के अंतर्गत अपनी श्रंखला का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह पहल प्रौद्योगिकी परिषद्(यूकास्ट) ,उत्तराखंड सरकार द्वारा अपनी आउटरीच और प्रशिक्षण श्रेणी के द्वारा वित्त पोषित है। कार्यशाला में ड़ॉ० गुंजन छाबरा द्वारा एक आकर्षक और ज्ञानवर्धक सत्र का आयोजन किया गया उनके द्वारा डिजिटल धोखाधड़ी की रोकथाम, सुरक्षित और जिम्मेदार इंटरनेट व्यवहार, मोबाइल, ब्राउजर और एप सुरक्षा, साइबर अपराध रिपोर्टिंग तंत्र, एथिकल हैकिंग में करियर के अवसर जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गयी। इस कार्यक्रम में 125 से अधिक छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग करा।
इसके अतिरिक्त फार्मेसी विभाग में वीरा फाउंडेशन द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्र- छात्राओं व शैक्षणिक कार्मिकों अधिकारीयों द्वारा प्रतिभाग किया गया व रक्तदान किया गया जिसमें कुल ४० यूनिट रक्तदान किया गया। इसके उपरांत नशामुक्ति रोकथाम पर एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। श्री विनोद डोभाल द्वारा सभी छात्र- छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव तथा रोकथाम हेतु जागरूक किया गया इसके अतिरिक्त इसके कानूनी प्रावधान,सजा व रोकथाम के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर राजकीय पॉलिटेक्निक विकासनगर के प्रधानाचार्य श्री एस० पी० सचान, श्रीमती नमिता पंत (विभागाध्यक्ष बेसिक साइंस), श्री तरुण अरोरा (विभागाध्यक्ष फार्मेसी), कार्यक्रम अधिकारी एन एस एस श्री योगेश कुमार (व्याख्याता फार्मेसी ), मयंक जोशी (व्याख्याता इलेक्ट्रॉनिक्स ), स्वप्निल कुमार (व्याख्याता इलेक्ट्रॉनिक्स ) , जगदीश यादव, कर्मेन्द्र सिंह चैहान, बृजेश कुमार व अन्य उपस्थित रहे।




