कार्यशाला का हुआ आयोजन

कार्यशाला का हुआ आयोजन
अररिया
गुरुवार को बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी एवं बाल संरक्षण से जुड़े हितधारकों का पोक्सों एकट 2012, किशोर न्याय (बालकों की देख-रेख एवं संरक्षण) अधिनियम, 2015 एवं बिहार किशोर न्याय (बालकों की देख- रेख एवं संरक्षण) नियमावली 2017 से सम्बंधित विषय पर
एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन डीआरडीए सभागार में किया गया। जिसका उदघाट्न दीप प्रज्जवलित कर एसडीपीओ सह जिला नोडल पुलिस पदाधिकारी पुष्कर कुमार , कार्यपालक पदाधिकारी सोनी कुमारी के द्वारा किया गया। । उक्त प्रशिक्षण का संचालन संजय कुमार, अध्यक्ष जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज ने किया। कार्यशाला में जिले के सभी थाने के बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी , बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य ,किशोर न्याय परिषद के सदस्या के साथ-
साथ , मो मुखतार आलम , सोनु कुमार जागरण कल्याण भारती , साकेत श्रीवास्तव ,सुजीत ठाकुर तटवासी समाज न्यास परिषद गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधि के अतिरिक्त , जिला बाल संरक्षण इकाई के पदाधिकारी एवं सभी कभी उपस्थित थे।। उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला में समाज कल्याण विभाग ,पटना के प्रशिक्षक शाहिद जावेद एवं सैफुर रहमान द्वारा बच्चों को बाल विवाह, बाल श्रम, एवं बच्चों से सम्बंधित सभी संरक्षण हेतु विन्दुबार प्रतिभागियों को जानकारी दी गई।। जागरण कल्याण भारती एवं कैलाश सत्त्यार्थी चाइल्ड फांउडेशन के द्वारा अररिया जिला बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी का थाना एवं मोबाइल नंबर जारी किया गया।
कार्यशाला को सफल बनाने में नीतेश कुमार पाठक ,शिव शंकर ,राज किशोर की भूमिका सराहनीय रही।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कपिल कुटीर सांख्य योग आश्रम में त्रिदिवसीय वार्षिक पाटोत्सव एवं होली महोत्सव धूमधाम से प्रारम्भ

Thu Mar 2 , 2023
कपिल कुटीर सांख्य योग आश्रम में त्रिदिवसीय वार्षिक पाटोत्सव एवं होली महोत्सव धूमधाम से प्रारम्भ। सेंट्रल डेस्क संवाददाता – संजीव कुमारी उत्तरप्रदेश वृन्दावन : छटीकरा रोड़ स्थित श्रीकपिल कुटीर सांख्य योग आश्रम में ठाकुर श्री राधिका बिहारी जी महाराज का त्रिदिवसीय वार्षिक पाटोत्सव एवं होली महोत्सव विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक […]

You May Like

Breaking News

advertisement