जेम पोर्टल के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराने कार्यशाला 30 सितम्बर को

उत्तर बस्तर कांकेर, 26 सितम्बर 2025/ शासन के निर्देशानुसार समस्त शासकीय विभागें में क्रय, वस्तु, सेवा जेम पोर्टल (GEM) के माध्यम से किया जाना है। जिसकी जानकारी प्रदान करने के लिए उद्योग विभाग द्वारा रैम्प योजना एवं रजत जयंती वर्ष के तहत कार्यशाला का आयोजन 30 सितम्बर को दोपहर 02 बजे जिला पंचायत कांकेर के सभाकक्ष में किया जाएगा।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त कार्यशाला में शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों को जेम पोर्टल के माध्यम से सामग्री क्रय, निविदा प्रक्रिया हेतु जेम पोर्टल पर क्रेता के रूप में ऑनबोर्डिंग निविदा दस्तावेज तैयार करने, प्रकाशित करने एवं निविदा खोलने की प्रक्रिया के संबंध में प्रशिक्षण के साथ ही एमएसएमई उद्यमियों, व्यापारियों, सेवा परिदाता फर्मों को विक्रेता के रूप में जेम पोर्टल पर ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया उत्पाद कैटलॉग बनाने एवं निविदाओं के भागीदारी हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उक्त कार्यशाला में जिले के समस्त विभाग के प्रतिनिधि एवं एमएसएमई उद्यमियों को निर्धारित समय व स्थान पर कार्यशाला में उपस्थित होने कहा गया है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कांकेर से संपर्क किया जा सकता है।