विश्व हरेला महोत्सव पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण को समर्पित पांचवा हरेला महोत्सव गोल्डन फॉर्म लॉन में धूमधाम से मनाया

विश्व हरेला महोत्सव पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण को समर्पित पांचवा हरेला महोत्सव गोल्डन फॉर्म लॉन में धूमधाम से मनाया

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : विश्व हरेला महोत्सव परिवार द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण को समर्पित अपना पांचवां हरेला महोत्सव बड़े ही धूमधाम से उत्तराखंड की सांस्कृतिक को सहेज कर मनाया गया है जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रोत्साहन एवं जागरूकता हेतु संगोष्ठी का आयोजन एवं उत्तराखंड संस्कृत दर्शन है । कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ हरीश भट्ट के अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री धर्मपाल जी कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं माननीय श्री संतोष कुमार गंगवार सांसद सभापति सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति के मुख्य वक्ता श्रीमान धर्मेंद्र जी सह प्रांत प्रचारक ब्रज क्षेत्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विशिष्ट अतिथि माननीय डॉ. अरुण कुमार वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार का सानिध्य प्राप्त होगा।
कार्यक्रम सचिव डॉ मनोज कांडपाल के अनुसार विश्व हरेला महोत्सव के दौरान पर्यावरण जागरूकता को लेकर वृक्ष बचाओ रैली का आयोजन भी किया गया ।पर्यावरण जागरुकता को लेकर कई स्कूलों की ऑनलाइन पोस्टर और स्पीच प्रतियोगिता भी आयोजित कराई गई थी ।जिसमे में डेढ़ सौ से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की उनमें विजई प्रतिभागियों को मंच से सम्मानित किया जाएगा साथ ही साथ उत्तराखंड से आई संस्कृतिक टीम अपनी मनमोहक प्रस्तुति भी दी ।
*कार्यक्रम के द्वारा विश्व हरेला महोत्सव समिति द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में जैसे शिक्षा पर्यावरण संरक्षण समाज सेवा भारतीय सेना और रक्त दान इत्यादि में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले महानुभाव को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में रोहिलखंड गौरव सम्मान प्रो के पी सिंह कुलपति एमजेपी विश्वविद्यालय, चिकित्सा के क्षेत्र में रुहेलखंड गौरव सम्मान डॉ विमल भारद्वाज निदेशक मेडिसिटी बरेली, डॉ ललित सिंह एसआरएम एस मेडिकल कॉलेज, समाज सेवा एवम सघन वन बचाने हेतु बरेली गौरव सम्मान वैभव चौधरी डिप्टी रेंजर फॉरेस्ट ऑफिसर बरेली भारतीय सेना मे उत्कृष्ट सेवा के लिए कर्नल के रवि काठ को श्रेष्ठ नागरिक सम्मान एवम सूबेदार जी एस बोरा जी 1971 की लड़ाई मे भाग लेने पर वरिष्ठ नागरिक सम्मान , श्रेष्ठ नागरिक सम्मान श्री अमित पंत एवम शैलेश कुमार शर्मा को समाज कल्याण हेतु एवम संदीप वाधवा को अधिकाधिक वृक्षारोपण हेतु एवं अभिषेक पंत यूपीपीसीएस 2022 में चयन हेतु बरेली गौरव सम्मान से समानित किया गया । वहीं नागरिक सुरक्षा के मंत्री ने इस अवसर पर स्टाफ आफिसर टू चीफ वार्डन अमित पन्त को भी उत्तराखंड गौरव सम्मान से सम्मानित किया । विशेष सहयोग के लिए सेक्रेड हार्ट की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती राधा सिंह को भी संस्थान द्वारा सम्मानित किया ।
विश्व हरेला महोत्सव को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक टीम मौजूद रहीं जिसमे मुख्य रुप से संरक्षक मंडल के श्री अजय भट्ट श्री रमेश पंत , श्री जे एस पटनी, अमित पंत डी एस धनिक मोहन चन्द्र पाठक कैलाश चंद पांडे गिरीश चंद्र पांडे, बीडी जोशी, डॉ नवीन ,प्रकाश पाठक डॉ अनिल बिष्ट, ब्रिजेश मिश्रा, मोहन सिंह बिष्ट भुवन चंद्र जोशी केसी पांडे, आशा कांडपाल, मनशा मिश्रा, रीतू कांडपाल, मीनाक्षी गोस्वामी डॉ तनुजा भट्ट डॉ ज्योति, डॉ रीना आदि मुख्य रूप से उपास्थित रहे ।
कार्यक्रम का सफल संचालन आशा कांडपाल मनसा मिश्रा खुशी जोशी एवं शिवांश कांडपाल द्वारा किया ।सभी अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ हरीश भट्ट एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम सचिव डॉ मनोज कांडपाल द्वारा किया गया । (मीडिया प्रभारी)पवन कालरा

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शहीद भगत सिंह क्रिकेट सीरीज ट्रॉफी पर हरिओम स्पोर्ट्स ने 3-0 से कब्जा

Sun Jul 30 , 2023
शहीद भगत सिंह क्रिकेट सीरीज ट्रॉफी पर हरिओम स्पोर्ट्स ने 3-0 से कब्जा किया। हरिओम स्पोर्ट्स ने मधुबनी मास्टर स्पोटिंग क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से हराकर 3-0 से शहीद भगत सिंह क्रिकेट सीरीज प्रतियोगिता पर कब्जा किया। तीन मैचों के क्रिकेट सीरीज के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य […]

You May Like

Breaking News

advertisement